scriptगोरखपुर में बेखौफ शोहदा…युवती के घर में घुस चाकू दिखा मांग में भरा सिंदूर, रेप का किया प्रयास | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में बेखौफ शोहदा…युवती के घर में घुस चाकू दिखा मांग में भरा सिंदूर, रेप का किया प्रयास

गोरखपुर में शोहदे लगातार बेखौफ होकर छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटना खजनी थानाक्षेत्र की है जहां मनबढ़ युवक घर में घुस युवती की मांग भर रेप का प्रयास किया।

गोरखपुरMar 04, 2025 / 10:39 am

anoop shukla

गोरखपुर में हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां खजनी थानाक्षेत्र में मनबढ़ शोहदा, युवती को घर में अकेला देख अंदर घुस गया और गले पर चाकू रख मांग में जबरन सिंदूर भर उसके साथ रेप करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उसने युवती को धमकी भी दी कि अगर उसने कही दूसरी जगह शादी किया तो पूरे परिवार की हत्या कर देगा। घबड़ाई युवती ने यह बात परिजनों को बताई फिर डरे सहमे परिजन सोमवार को युवती के साथ खजनी थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

PCS Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल: पीसीएस अधिकारियों के तबादले से नई उम्मीदें

घर में अकेला देख घुसा शोहदा, चाकू दिखा सिंदूर लगाया

जानकारी के मुताबिक खजनी थानाक्षेत्र की युवती ग्रेजुएट करने के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है। रविवार को उसके पट्टीदारी में शादी थी, जिसमें पूरा परिवार शामिल होने के लिए गया था। इस दौरान युवती घर में अकेली थी तभी गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। युवती ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने चाकू निकाल कर युवती के गले पर रख उसकी मांग में जबरन सिंदूर भर दिया। जब परिजन घर लौटे तब युवती ने घटना की जानकारी दी। सोमवार को युवती अपने परिजनों के साथ खजनी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित की तलाश में पुलिस टीम लगी है, जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में बेखौफ शोहदा…युवती के घर में घुस चाकू दिखा मांग में भरा सिंदूर, रेप का किया प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो