पीएचडी प्रवेश पर भी हुई चर्चा
इस बैठक में पीएचडी में प्रवेश के लिए मूल विषय के साथ किन एलाइड विषयों को सम्मिलित किया जाए, इस पर विचार-विमर्श कर विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विषयों के एलाइड विषयों को बोर्ड ऑफ स्टडीज से अनुमोदित कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
शैक्षणिक एवं सामाजिक जागरूकता अभियान
कुलपति ने कहा कि महामहिम कुलाधिपति के निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। “पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय” कार्यक्रम का आयोजन 7 मार्च को किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र, शिक्षक एवं अन्य कार्मिक एक साथ अपनी पसंद की पुस्तक का पठन करेंगे। जहां संभव हो, पुस्तक पठन सामूहिक आकृति बनाकर किया जाए।
“दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत प्रतिज्ञा कार्यक्रम”
दूसरा “दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत प्रतिज्ञा कार्यक्रम” का आयोजन भी 7 मार्च को ही सम्पन्न कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्त विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में दहेज एवं नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई जाएगी।कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के नाम, पते, एवं मोबाइल नंबर सहित पंजीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा।