scriptगोरखपुर नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजना, खुले में कचरा जलाने से पूरी तरह मुक्त होगा शहर | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजना, खुले में कचरा जलाने से पूरी तरह मुक्त होगा शहर

गोरखपुर में क्लीन एयर एक्शन के प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीकुमार कुमारस्वामी ने कार्यशाला में प्रारंभिक खुले कचरा सर्वेक्षण के मुख्य निष्कर्ष साझा किए। उन्होंने बताया कि शहर में कचरा जलाने की मुख्य वजह कचरे के सही प्रबंधन की कमी और जागरूकता की कमी है।

गोरखपुरMar 12, 2025 / 07:12 pm

anoop shukla

गोरखपुर की हवा शुद्ध रखने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है, शहर में खुले में कचरा जलाने से मुक्त बनाने की दिशा में ने बड़ा कदम उठाया है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 2027 तक शहर में कहीं भी कचरा नहीं जलाया जाएगा। इसी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें

होली से पहले बड़ा तोहफा! 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर

नगर निगम और WRI इंडिया की संयुक्त कार्यशाला

बुधवार को होटल कोर्टयार्ड में नगर निगम और WRI इंडिया के संयुक्त प्रयास से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों से नगर निगम, गोरखपुर ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई प्रयास किए हैं अब खुले में कचरा जलाने को रोकने की दिशा में सॉलिड कदम उठाया जा रहा।

राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इस नई योजना के तहत शहर को खुले में कचरा जलाने से पूरी तरह मुक्त करने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है। इस योजना से वायु शुद्धता बढ़ेगी और शहरवासियों को स्वस्थ जीवन मिलेगा। नगर आयुक्त ने कहा कि यह पहल गोरखपुर को देशभर के नगर निगमों के लिए एक मॉडल बनाएगी। इस दौरान देशभर से आए विशेषज्ञों ने शहर के पांच प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें शहर की कचरा प्रबंधन व्यवस्था और नगर निगम की अन्य पर्यावरणीय योजनाओं की जानकारी दी। राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होगा। इस दौरान कार्यशाला में प्रस्तुत विशेषज्ञों के सुझावों और नगर निगम की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजना, खुले में कचरा जलाने से पूरी तरह मुक्त होगा शहर

ट्रेंडिंग वीडियो