scriptगोरखपुर में पति की हैवानियत…टीचर पत्नी के सामने रखी यह शर्त, पूरी नहीं होने पर कर दी निर्मम हत्या | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में पति की हैवानियत…टीचर पत्नी के सामने रखी यह शर्त, पूरी नहीं होने पर कर दी निर्मम हत्या

गोरखपुर में एक दर्दनाक घटना हुई है, यहां एक पति ने सिर्फ इसलिए अपनी टीचर पत्नी को मार दिया क्यों कि वह उसे हर महीने पंद्रह हजार रुपए देने से मना कर दी थीं।

गोरखपुरJul 14, 2025 / 05:30 pm

anoop shukla

Up news, up police, murder

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में पति ने पत्नी के सिर पर वार कर की हत्या

गोरखपुर में एक पति की हैवानियत सामने आई है, पैसों के फेर में उसने अपनी पत्नी की ही हत्या कर दिया। इस दौरान जब पत्नी के साथ सो रहा बेटा शोर मचाया तब उसने उसे भी मारने के लिए दौड़ाया, संयोग ठीक था कि वह भागने में कामयाब हुआ। बेटे के चिल्लाने पर भीड़ जुटती देख पति फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि पति ने हर महीने 15 हजार रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर सिलबट्टे से सिर पर वार कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।महिला को आनन-फानन में मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

संबंधित खबरें

पति ने सोते समय पत्नी पर किया जानलेवा हमला, मौत

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के अतरौला गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार अतरौली गांव के रहने वाले रवि प्रताप की पत्नी आशा भारती कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका थीं। आरोप है कि रविवार की रात सोते समय उनके पति रवि प्रताप ने उनके सिर पर सिलबट्टे से कई वार किए। गंभीर रूप से घायल महिला को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

हर महीने पत्नी 15 हजार देने से मुकरी, होश खो बैठा पति

परिवारीजनों का कहना है कि रवि प्रताप मेडिकल स्टोर चलाता है। इसके बाद भी अपनी पत्नी से हर महीने 15 हजार रुपए की मांग करता था। पत्नी ने इतने रुपए देने से मना कर दिया, यही बात रवि को बुरी लग गई। रविवार की रात में भी पैसा को लेकर विवाद हुआ। आशा भारती अपने 13 वर्षीय बेटे को लेकर कमरे में सो रही थी। सोने के दौरान ही पति ने सिलबट्टा से पत्नी के सिर पर वार कर घायल कर दिया।

शोर मचा रहे बेटे को भी मारने के लिए दौड़ाया

बेटे ने जब देखा कि पिता ने उसकी मां को बुरी तरह मारा है उसने पिता को रोकने का प्रयास किया तो रवि ने उसे भी मारने के लिए दौडा लिया। बेटे ने भाग कर अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों को बुलाया। इसी दौरान रवि प्रताप मौका देख कर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने आशा को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में पति की हैवानियत…टीचर पत्नी के सामने रखी यह शर्त, पूरी नहीं होने पर कर दी निर्मम हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो