जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले मलांव गांव के अक्षय कुमार का कतरारी गांव में रहने वाले युवकों से विवाद हुआ था। आरोप है कि उस दौरान उसका मोबाइल छीन लिया गया था। शनिवार को आपसी समझौते में मोबाइल लौटा दिया गया और दोनों पक्ष चले गए लेकिन रविवार शाम करीब सात बजे अक्षय और उसका साथी अंगद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी चंदा घाट पुल के पास बाइक और स्कॉर्पियो में आए युवकों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिए, अचानक हमले से घबड़ाए दोनों युवक भागे और राप्ती नदी में कूद पड़े।
मारपीट के डर से दोनों युवक नदी में कूदे, एक की डूबने से हुई मौत
अंगद किसी तरह तैरकर बाहर आ गया, लेकिन अक्षय तैरना न आने के कारण डूब गया। अंगद ने पुलिस को बताया कि नदी से बाहर निकलते वक्त भी हमलावर पीछा कर रहे थे और मारने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने घटनास्थल पर नदी में डूबते हुए अक्षय का वीडियो दिखाया जिससे पूरी घटना सामने आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही बेलीपार पुलिस और सीओ बांसगांव मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बेलीपार थानेदार विशाल सिंह अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं।