खुन्नस में मनबढ़ों ने फूंकी बोलेरो गाड़ी
पीड़ित लालजी निषाद का कहना है कि गांव में कुछ मनबढ़ युवकों का एक गैंग है। वह अक्सर बदमाशी और मारपीट करते रहते हैं। उन्हें ऐसा न करने से बार बार समझाया भी गया। उसी समझाने के खुन्नस निकालने में उनकी गाड़ी को फूंक दी गई। उनका कहना है कि वह संयोग से घोठ पर नहीं गए थे नहीं तो उनकी हत्या भी कर सकते थे। उन्होंने गांव के कुछ मनबढ़ों को चिन्हित करके उनके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बरामदे में खड़ी थी बोलेरो, कारवाई की मांग
लालजी निषाद के घर से दो सौ मीटर दूर नहर के पार घोठ है।घोठ के बरामदे में उनकी बोलोरो गाड़ी खड़ी थी। रात लगभग 10.30 बजे मनबढ़ों ने बोलेरो में आग लग दिया। जिससे बोलोरो गाड़ी संख्या यूपी 55 एल 2101पूरी तरह जल गया। गाड़ी मालिक लालजी ने थाने में तहरीर देकर आगजनी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।