शनिवार को नहाने के दौरान डूब गए थे दो युवक
जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर नयागांव के पास पांच युवक रोहिन नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान वह डूबने लगे। तीन युवक तैरकर बाहर आ गए। लेकिन, तकिया कवलदह निवासी हसमत अली और रसूलपुर अजयनगर निवासी सिराज अहमद गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए। इसकी सूचना पर गोरखनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने नदी में उनकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। डूबने के बाद दोनों के परिजनों का बुरा हाल था, रात होने के कारण तलाश बंद हो गई थी।
सुबह से चल रही थी तलाश, शाम को किनारे मिली दोनों की लाशें
रविवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की। माधोपुर के पास शाम पांच बजे के करीब सेराज की लाश मिली। इसके बाद शाम सात बजे के करीब वाले मियां मैदान के पास हसमत अली की लाश मिली। दोनों युवकों की लाश मिलने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।