scriptनहाने के दौरान डूबे युवकों की शाम को उतराती हुई मिली लाशें…परिजनों की चीत्कार से दहल रहा था नदी का किनारा | The youth drowned while bathing, the bodies were found floating on the bank in the evening… the river bank was trembling with the cries of the relatives | Patrika News
गोरखपुर

नहाने के दौरान डूबे युवकों की शाम को उतराती हुई मिली लाशें…परिजनों की चीत्कार से दहल रहा था नदी का किनारा

गोरखपुर के रामनगर नयागांव के पास रोहिन नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक शनिवार की शाम डूब गए। गोरखनाथ पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिले।

गोरखपुरJul 14, 2025 / 12:46 am

anoop shukla

Up news, gorakhpur news

फोटो सोर्स: पत्रिका, चौबीस घंटे बाद मिली डूबे युवकों की लाश, परिजनों में कोहराम

गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में रोहिन नदी में दो युवक शनिवार की शाम डूब गए थे। रविवार की शाम दोनों की लाश उतराती हुई मिली। जिसे बाहर निकलवाकर गोरखनाथ पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दोनों युवकों की लाश देखकर उनके घरों में कोहराम मच गया।

शनिवार को नहाने के दौरान डूब गए थे दो युवक

जानकारी के मुताबिक गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर नयागांव के पास पांच युवक रोहिन नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान वह डूबने लगे। तीन युवक तैरकर बाहर आ गए। लेकिन, तकिया कवलदह निवासी हसमत अली और रसूलपुर अजयनगर निवासी सिराज अहमद गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गए। इसकी सूचना पर गोरखनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों ने नदी में उनकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। डूबने के बाद दोनों के परिजनों का बुरा हाल था, रात होने के कारण तलाश बंद हो गई थी।

सुबह से चल रही थी तलाश, शाम को किनारे मिली दोनों की लाशें

रविवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की। माधोपुर के पास शाम पांच बजे के करीब सेराज की लाश मिली। इसके बाद शाम सात बजे के करीब वाले मियां मैदान के पास हसमत अली की लाश मिली। दोनों युवकों की लाश मिलने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।

Hindi News / Gorakhpur / नहाने के दौरान डूबे युवकों की शाम को उतराती हुई मिली लाशें…परिजनों की चीत्कार से दहल रहा था नदी का किनारा

ट्रेंडिंग वीडियो