कुशीनगर के ट्रक मालिक की बदमाशों ने लूटी ट्रक
कुशीनगर पटहेरवा के टीकमपार कोटवा गांव के पारस यादव का ट्रक विशुनपुरा के प्रमोद यादव चला रहे थे। 19 मार्च की रात जब ट्रक गोरखपुर जिले के गीडा पहुंचा, तो अचानक एक बाइक सवार ने ओवरटेक कर उसे रोका। उसने खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताते हुए ट्रक की चाबी, चालान और कागजात जब्त कर लिए। इसी बीच एक कार से तीन और लोग आए, जिन्होंने भी खुद को अफसर बताया और ट्रक पर कब्जा कर लिया।
ड्राइवर को बंधक बनाकर घुमाते रहे, 20 टन स्क्रैप हुआ गायब।
बदमाशों ने चालक का मोबाइल फोन भी छीन लिया और ट्रक लेकर कुशीनगर चले गए। वहां से चालक को एक कमरे में बंद कर दिया गया। दूसरे दिन सभी ट्रक ड्राइवर को घुमाते रहे। रात करीब 8 बजे बैरिया चौराहे पर छोड़ दिया और बताया कि ट्रक प्रेमवलिया के पास पेट्रोल पंप पर खड़ा है। चालक ने जब ट्रक मालिक को सूचना दी, तो दोनों प्रेमवलिया पहुंचे। वहां ट्रक तो मिला, लेकिन 20 टन स्क्रैप गायब था। 21 मार्च को चालक ने कसया पुलिस को तहरीर दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।कसया इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम गीडा गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध दिखाई दे रहा।