scriptयूपी में फर्जी सेल टैक्स अफसर बन बदमाशों ने बीस टन स्क्रैप लूटा, ट्रक ड्राइवर को चौबीस घंटे बंधक बनाकर घुमाते रहे | Patrika News
गोरखपुर

यूपी में फर्जी सेल टैक्स अफसर बन बदमाशों ने बीस टन स्क्रैप लूटा, ट्रक ड्राइवर को चौबीस घंटे बंधक बनाकर घुमाते रहे

गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र में फर्जी सेल टैक्स अधिकारी बन बदमाशों ने ट्रक से 20 टन स्क्रैप लूट लिया। इस दौरान वे ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाए रखे और अपने साथ ही घुमाते रहे। स्क्रैप लूट के बाद ड्राइवर और ट्रक मालिक थाने पहुंच कर तहरीर दिए।

गोरखपुरMar 24, 2025 / 05:10 pm

anoop shukla

सीवान से स्क्रैप लाद कर पंजाब जा रहे ट्रक को गोरखपुर जिले के गीडा थानाक्षेत्र में बदमाशों ने सेल टैक्स अधिकारी बन जांच के नाम पर रोक लिए। इसके बाद जिले के गीडा थानाक्षेत्र में बदमाशों ने सेल टैक्स अफसर बनकर सिवान से स्क्रैप लेकर पंजाब जा रहे ट्रक को लूट लिया। ट्रक चालक को बंधक बनाकर कुशीनगर ले जाया गया, जहां उसे एक कमरे में रखा गया। अगले दिन विभागीय जांच का बहाना बनाकर बदमाश उसे दिनभर कार में घुमाते रहे और रात को बैरिया चौराहे पर छोड़ दिया। इस दौरान ट्रक में लदा करीब 5 लाख का स्क्रैप गायब कर दिया गया।।
यह भी पढ़ें

मेरठ के बाद अब संतकबीरनगर में भी खौफनाक कत्ल! बोरों में मिली टुकड़ों में कटी लाश

कुशीनगर के ट्रक मालिक की बदमाशों ने लूटी ट्रक

कुशीनगर पटहेरवा के टीकमपार कोटवा गांव के पारस यादव का ट्रक विशुनपुरा के प्रमोद यादव चला रहे थे। 19 मार्च की रात जब ट्रक गोरखपुर जिले के गीडा पहुंचा, तो अचानक एक बाइक सवार ने ओवरटेक कर उसे रोका। उसने खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताते हुए ट्रक की चाबी, चालान और कागजात जब्त कर लिए। इसी बीच एक कार से तीन और लोग आए, जिन्होंने भी खुद को अफसर बताया और ट्रक पर कब्जा कर लिया।

ड्राइवर को बंधक बनाकर घुमाते रहे, 20 टन स्क्रैप हुआ गायब।

बदमाशों ने चालक का मोबाइल फोन भी छीन लिया और ट्रक लेकर कुशीनगर चले गए। वहां से चालक को एक कमरे में बंद कर दिया गया। दूसरे दिन सभी ट्रक ड्राइवर को घुमाते रहे। रात करीब 8 बजे बैरिया चौराहे पर छोड़ दिया और बताया कि ट्रक प्रेमवलिया के पास पेट्रोल पंप पर खड़ा है। चालक ने जब ट्रक मालिक को सूचना दी, तो दोनों प्रेमवलिया पहुंचे। वहां ट्रक तो मिला, लेकिन 20 टन स्क्रैप गायब था। 21 मार्च को चालक ने कसया पुलिस को तहरीर दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।कसया इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस टीम गीडा गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध दिखाई दे रहा।

Hindi News / Gorakhpur / यूपी में फर्जी सेल टैक्स अफसर बन बदमाशों ने बीस टन स्क्रैप लूटा, ट्रक ड्राइवर को चौबीस घंटे बंधक बनाकर घुमाते रहे

ट्रेंडिंग वीडियो