नगर आयुक्त ने लापरवाही पर कई अधिकारियों को लगाई लताड़
नगर आयुक्त द्वारा आज सुबह जल भराव निरीक्षण के दौरान वॉकी-टॉकी पर जवाब न देने वाले अवर अभियंता एवं सफाई निरीक्षक का एक दिन का वेतन रोकने हेतु निर्देश दिया गया। जल भराव को लेकर जोनल अधिकारी सफाई निरीक्षक एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर कड़ी नाराज की व्यक्त की गई।अचानक हुई बारिश, आंधी व प्राकृतिक आपदा के समय नगर निगम टीम को सदैव तैयार रहने हेतु निर्देश दिया गया।
बड़े नालों की सफाई का कार्य आधा फीसदी पूर्ण
अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के कार्यों को लेकर सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि 15 जून तक तीन चरणों में नालों की सफाई कराई जाएगी। तुर्रा नाला,मुंशी प्रेमचंद नाला, डोमिनगर रेगुलेटर नाला, इलाही बाग रेगुलेटर नाला एवं खजांची से मेडिकल रोड नाले की सफाई का कार्य 30 से 50% तक हो चुका है।
नालियों में न जमा होने दिया जाए सिल्ट
जोनल अधिकारी व सफाई निरीक्षक नालों पर जाकर वहां की स्थिति देखें। कहीं जमाव हो तो सुबह में मशीनों को सफाई हेतु जल्दी लगवाएं। ड्राइवर को समय से कार्य पर आने का निर्देश दें और न पहुंचने पर वेतन रोकें। मशीनों की सफाई को लेकर सफाई निरीक्षक सोनकर पर नाराजगी व्यक्त की गई।शास्त्री चौक पर जल भराव, बुद्ध गेट पर पोकलेन जाने हेतु स्थान को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। सफाई के दौरान सिल्ट को तुरंत हटाने हेतु सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया।
यूएफएमसी से तैयार होगी नाला सफाई का रिपोर्ट
सूरजपुर से डोमीन घाट तक पुराने नल को एस्टीमेट बनाकर नया नाला बनाने हेतु मुख्य अभियंता को निर्देश दिया गया। एयरपोर्ट से मंदिर तक संबंधित अवर अभियंता व सफाई निरीक्षकों, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जनरल सेक्रेटरी अधिकारी को निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया गया। किसी भी प्रकार का जल भराव रोड पर नहीं होना चाहिए। नाले की सफाई की रिपोर्ट यूएफएमसी से तैयार कर नगर आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह को निर्देश दिए गए।
नालों के स्लैब हटाने पर पांच से पचास हजार तक होगा चलान
इसके अलावा जिन स्थानों पर जल भराव की संभावनाएं रहती है उन पर पंपिंग सेट समय से लगवाए जाएं। रीजनल स्टेडियम के सामने जल भराव ना हो इस पर भी चर्चा की गई। समस्त अवर अभियंता, सफाई निरीक्षक एवं जोनल अधिकारी नाले एवं जल भराव को गंभीरता से लें। नालों के ऊपर अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नालों के ऊपर से अतिक्रमण हर हाल में खाली कराएं। नालों के स्लैप पर अतिक्रमण करने वाले ठेले एवं दुकानों से 5 हजार से 50 हजार तक का चालान करें।