scriptआधी रात को महिला से हुई थी लूट, एनकाउंटर में लुटेरे के पैर में लगी गोली…दो साथी गिरफ्तार | Patrika News
गोरखपुर

आधी रात को महिला से हुई थी लूट, एनकाउंटर में लुटेरे के पैर में लगी गोली…दो साथी गिरफ्तार

गुरुवार की भोर में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि दो अन्य साथी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिए।

गोरखपुरMay 01, 2025 / 01:38 pm

anoop shukla

गुरुवार की भोर में गोरखपुर पुलिस और लुटेरों के बीच एनकाउंटर हुआ, पैर में गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया जबकि दो साथी गिरफ्तार किए गए। लूट की घटना 28 की रात को घर जा रही महिला के साथ हुई थी। आटो चालक ने साथियों संग महिला को धक्का देकर उसका सामान लूट लिया। संयोग से महिला ने आटो का नंबर नोट कर लिया था। कैंट पुलिस ने 29 अप्रैल को मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू हो गई।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

प्रतापगढ़: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए चकबंदी अधिकारी, विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई

पुलिस घेरेबंदी पर फायरिंग, जवाबी फायरिंग में लगी गोली

एक मई गुरुवार की भोर में लगभग 3:45 बजे पुलिस के साथ आटो सवार तीन लोगों की मुठभेड़ हो गई। जिनमें से एक शंभू प्रसाद गौड़ के पैर में गोली लगी है। दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा बरगदवा निवासी शेखर पुत्र रमेश व गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार निवासी हुसैन पुत्र शहनवाज के रूप में हुई है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के बशारतपुर निवासी रंजू देवी पत्नी शैलेष सिंह बिहार से 28 अप्रैल की देर रात गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। रात लगभग 12 बजे वह रेलवे स्टेशन से आटो पर बैठकर बशारतपुर के लिए निकलीं। उन्होंने बताया कि आटो चालक इधर-उधर घुमाते हुए एक गली में रंजू देवी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उनका बैग लेकर भाग गया। रंजू देवी ने बताया कि उसमें 9 हजार रुपये नकद, मंलसूत्र, सोने की चेन, सोने की 3 अंगूठी, 7 साड़ी व मेकप का सामान था। उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस एनकाउंटर में बरामद हुए लूट के सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा (UP53JT1375) बरामद किया गया है। इसके साथ ही शंभू प्रसाद के पास से 32 बोर का देसी तमंचा, 2 खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, 2800 रुपये नकद, मंगल सूत्र मिला है। पकड़े गए दूसरे आरोपी शेखर के पास सोने की चेन व 2500 रुपये पकद मिले हैं। हुसैन के पास से 3 साड़ी, मेकअप का सामान व 2500 रुपया मिला है।

अभिनव त्यागी, SP सिटी

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 28 अप्रैल की रात में एक महिला को आटो से धक्का देकर बदमाश उनका बैग लेकर भाग गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश थी। गुरुवार की भोर में मोहद्दीपुर में एक आटो पर तीन संदिग्ध दिखे। उन्हें रोका गया तो हाइडिल कालोनी की ओर भागने लगे। पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग की शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से महिला से हुई लूट का सामान बरामद हुआ है।

Hindi News / Gorakhpur / आधी रात को महिला से हुई थी लूट, एनकाउंटर में लुटेरे के पैर में लगी गोली…दो साथी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो