scriptSSP का एक्शन…तीन तलाक सुसाइड केस में दरोगा सस्पेंड, सुन लिया होता फरियाद तो बच गई होती पीड़िता की जान | SSP's action... Inspector suspended in triple talaq suicide case, if he had listened to the complaint, the victim's life would have been saved | Patrika News
गोरखपुर

SSP का एक्शन…तीन तलाक सुसाइड केस में दरोगा सस्पेंड, सुन लिया होता फरियाद तो बच गई होती पीड़िता की जान

मुंबई से पति ने मोबाइल फोन पर बात करते हुए पत्नी को तीन तलाक दे दिया। इससे नाराज पत्नी ने सोमवार रात खुदकुशी कर ली। मृतका की मां ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि थाने पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई थी कारवाई।

गोरखपुरMay 01, 2025 / 09:30 am

anoop shukla

गोरखपुर में जन शिकायतों की सुनवाई में लापरवाही पर एक दरोगा को SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने सस्पेंड कर विभागीय जांच बैठा दी है। बता दें कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक महिला सानिया ने सुसाइड कर लिया था। महिला की मां ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। चौरी चौरा थाने में ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर शिकायत की गई थी। लेकिन पति मुंबई से फोन पर प्रताड़ित कर रहा था इस बहाने को लेकर जनसुनवाई अधिकारी ने इसे मुंबई का मामला बताकर पीड़िता को थाने से लौटा दिया था।
यह भी पढ़ें

दरोगा गिरफ्तार: एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती

थाने पर नहीं हुई सुनवाई, पति के उत्पीड़न से आहत पीड़िता ने किया सुसाइड

जब पुलिस भी कोई मदद नहीं की तब आहत होकर सानिया ने सुसाइड कर लिया। इस मामले मे सानिया की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस ने सानिया की मां आसिया की तहरीर पर पति, सास, ननद, देवर सहित 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। पीड़िता के सुसाइड के बाद SSP ने जनसुनवाई अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे दरोगा जय प्रकाश सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उनके विरुद्ध जांच की जा रही है।

SP नॉर्थ के रिपोर्ट पर हुई कारवाई

सोमवार की शाम को मृतका के पति ने फोन पर ही उसे तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया था। सानिया की मौत के बाद उसकी मां ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP ने एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी थी।एसपी नार्थ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैँ।

Hindi News / Gorakhpur / SSP का एक्शन…तीन तलाक सुसाइड केस में दरोगा सस्पेंड, सुन लिया होता फरियाद तो बच गई होती पीड़िता की जान

ट्रेंडिंग वीडियो