CCTV कैमरों की मॉनिटरिंग सीधे RPF कंट्रोल रूम से होगी
रेलवे प्रशासन ने रिजर्व कोचों (AC व स्लीपर) में चार तथा जनरल (साधारण) कोचों में छह सीसी कैमरे लगाने की योजना तैयार कर ली है। कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित हो जाने से ट्रेनों में चोरी, छिनैती, जहरखुरानी, लूट और डकैती पर अंकुश लगेगा साथ ही यात्रा भी सुरक्षित होगी। इन कैमरों की मॉनिटरिंग सीधे RPF कंट्रोल रूम से होगी। इससे निगरानी और कार्रवाई में तेजी लाई जा सकेगी।
इस वित्तीय वर्ष में 11 हजार से अधिक कोचों में लगेंगे कैमरे
पूर्वोत्तर रेलवे की गोरखपुर-आनंदविहार AC हमसफर और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत में सीसी कैमरे लगे हुए हैं। नए कोचों में सीसी कैमरे लग के आ रहे हैं। पहले के निर्मित कोचों में सीसी कैमरे लगाने की कवायद तेज हो गई है।जानकारों का कहना है कि रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे स्तर पर वर्तमान वित्त वर्ष में 11 हजार से अधिक कोचों में कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है। अगले दो वर्ष में यात्री ट्रेनों के सभी कोचों में सीसी कैमरे लगा दिए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरों के साथ ही अब लगेंगे पेनिक बटन
रेल की यात्रा में महिला सुरक्षा के रिस्क को देखते हुए अब जितने कोच बनाए जा रहे हैं, उनमें पैनिक बटन लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है, जो मोबाइल एप से भी जुड़ा रहेगा, ताकि आपात स्थिति में यात्री मोबाइल से भी अलर्ट भेज सके। नए कोचों के निर्माण के साथ ही सीसी कैमरे और पैनिक बटन लग जाएंगे। पैनिक बटन किसी इमरजेंसी में चालक एवं सुरक्षा दल को भी तुरंत अलर्ट कर सकेगा। इसके साथ ही रेलवे अब AI आधारित निगरानी प्रणाली पर कार्य कर रही है। इससे महिलाओं की सुरक्षा और प्रभावी रहेगी।
पंकज कुमार सिंह, CPRO
पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा रेलवे के लिए सर्वोपरि है। इसे सुनिश्चित करने के लिए रेलवे द्वारा निरंतर नूतन प्रयास किया जाता है। वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें सीसी कैमरों से लैस हैं। इसीक्रम में अन्य कोचों में सीसी कैमरे लगाए जाने के लिए योजना बनाई जा रही है।