scriptजय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठेगा गोरखपुर, इस्कॉन गोरखपुर द्वारा किया जा रहा है भव्यतम आयोजन | Patrika News
गोरखपुर

जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठेगा गोरखपुर, इस्कॉन गोरखपुर द्वारा किया जा रहा है भव्यतम आयोजन

इस्कॉन गोरखपुर की विशेष रथ यात्रा में महापौर मंगलेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। रथ यात्रा के दौरान वृंदावन की विश्वप्रसिद्ध संकीर्तन टोली के भक्तों द्वारा अत्यंत मधुर कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा।

गोरखपुरJul 04, 2025 / 06:09 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: पत्रिका, पांच जुलाई को गोरखपुर में निकलेगी जगन्नाथ यात्रा

शनिवार 5 जुलाई को इस्कॉन गोरखपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का भव्यतम आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की रथयात्रा 5 जुलाई सायं 4 बजे एच.न.सिंह चौराहा से शुरू होकर विष्णु मंदिर, असुरन चौक, गीता वाटिका होते हुए इस्कॉन मंदिर, पादरी बाजार तक आयोजित की जा रही है। सायं 7:30 बजे रथ के इस्कॉन मंदिर पहुंचने पर श्री जगन्नाथ जी, बलदेव जी एवं सुभद्रा माई, सुदर्शन जी की भव्य आरती के बाद सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

द्वारिका के ऐश्वर्या से पुनः वृंदावन की मधुरता

श्री श्री जगन्नाथ बलदेव एवं सुभद्रा महारानी का यह विशेष रूप भगवान श्री कृष्ण के ब्रज विरह भाव को प्रस्तुत करता है। रथ यात्रा इस बात का प्रतीक है कि बृजवासी भगवान श्री कृष्ण को द्वारिका के ऐश्वर्या से पुनः वृंदावन की मधुरता की ओर ले जाना चाहते हैं। इस परम आनंदमय आध्यात्मिक भाव को ही रथ यात्रा के माध्यम से अनुभव किया जाता है।

40 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन

कलयुग के बद्ध आत्माओं पर करुणा वर्षा करने हेतु ही अखिल ब्रह्मांड नायक श्री जगन्नाथ अपने गर्भ ग्रह को छोड़कर रथ पर आरूढ़ होते हुए जन समूह के बीच में जाकर सभी को अपनी सेवा का अवसर प्रदान करते हैं। वहीं पुरी में अदानी समूह और इस्कॉन द्वारा मिलकर लगभग 40 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन और सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगा भगवान का स्वागत

रथ यात्रा में भाग लेने वाले हजारों श्रद्धालुओं को हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन, भगवान श्री जगन्नाथ के प्रिय गीतों से ऐसा प्रतीत होगा मानो साक्षात श्री पुरी धाम की जगन्नाथ यात्रा में ही उपस्थित हों। भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के प्रारंभ मंडप पर अत्यंत सुंदर, आकर्षक एवं विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा श्री भगवान का स्वागत किया गया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंज उठेगा गोरखपुर, इस्कॉन गोरखपुर द्वारा किया जा रहा है भव्यतम आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो