scriptसमाधान दिवस पर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, पारदर्शी निस्तारण का दीं निर्देश | Patrika News
गोरखपुर

समाधान दिवस पर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, पारदर्शी निस्तारण का दीं निर्देश

शनिवार को गोरखपुर जिले में आज समाधान दिवस था। सदर तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली, तहसीलदार सदर के साथ ही कई अधिकारियों ने पीड़ितों की समस्याओं को सुना।

गोरखपुरApr 05, 2025 / 07:38 pm

anoop shukla

गोरखपुर के सदर तहसील में समाधान दिवस तहसील सदर सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इस दौरान आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें

दरियादिली की मिसाल: बुजुर्ग किसान की परेशानी देख तहसील की सीढ़ियों से खुद नीचे उतरीं एडीएम रितु पुनिया, पानी पिलाकर सुनी फरियाद

जमीनी व पारिवारिक विवाद के मामले आए

शासन के निर्देशन पर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को समाधान दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे फरियादियों की समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश है जिसके अनुपालन में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है। आज तहसील सदर सभागार में अधिकतर मामले जमीनी व पारिवारिक विवाद के आए हुए थे।

अगले समाधान दिवस एक सुलझा किए जाए मामले

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आए हुए प्रार्थना पत्र का निस्तारण अगले समाधान दिवस से पूर्व हो जाना चाहिए किस प्रार्थना पत्र में क्या कार्रवाई किया गया है अवगत कराया जाए जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण नहीं किया जा सकता उसमें किन कारणों से निस्तारण नहीं किया गया है वह भी अवगत कराया जाए इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार,नीरू सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, नायब तहसीलदार नोडल गौडधोइया नाला प्रद्युम्न सिंह सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Gorakhpur / समाधान दिवस पर जॉइंट मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, पारदर्शी निस्तारण का दीं निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो