scriptसंत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा पर नहीं निकले, रोने लगे भक्त | Saint Premanand Maharaj's health deteriorated, devotees started crying, | Patrika News
मथुरा

संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा पर नहीं निकले, रोने लगे भक्त

Premanand Maharaj Health Update: संत प्रेमानंद महाराज का गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि को अचानक से स्वास्थ्य ख़राब हो गया। इसके चलते रात में निकलने वाली पदयात्रा रोकनी पड़ी। परिकरों ने दर्शन के लिये खड़े भक्तों से वापस जाने की अपील की। इस कारण सैकड़ों भक्त दर्शन से वंचित रह गये।

मथुराApr 05, 2025 / 07:45 am

Aman Pandey

Premanand Maharaj,Premanand Maharaj latest health update, Premanand Maharaj health, vrindavan, Mathura, mathura news, Premanand Maharaj hindi news, Premanand maharaj latest news in hindi, Premanand maharaj latest hindi news, Premanand maharaj today hindi news, Premanand's Padyatra, Premanand's Padyatra stopped, up news

Premanand Maharaj

Premanand Maharaj Padyatra: नाम जप की महिमा बताने वाले संत प्रेमानन्द महाराज छटीकरा मार्ग पर श्री कृष्ण शरणम् स्थित निवास स्थान से रोज रात को दो बजे निकलकर बाराहघाट, परिक्रमा मार्ग स्थित श्री हित केली कुंज आश्रम तक पदयात्रा करते हुए जाते हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात को भी बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिये पहुंचे, लेकिन निराशा हाथ लगी। स्वास्थ्य ख़राब हो जाने के कारण प्रेमानन्द महाराज निवास से नहीं निकले।

महाराज जी के नहीं आने का माइक पर अनाउंसमेंट

भक्त काफी देर तक उनके आने का इंतजार करते रहे। इसी बीच महाराज के न आने की जानकारी भक्तों तक पहुंचाने के लिये परिकर माइक लेकर यात्रा मार्ग पर आये। एनाउंसमेंट किया कि सभी भक्त अपनी दिनचर्या पर चले जाएं, महाराजजी का स्वास्थ्य ख़राब हो गया है, वह आज नहीं आएंगे। ये सुनकर भक्त मायूस हो गए।
यह भी पढ़ें

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद जुमे की नमाज को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन से हो रही निगरानी

कुछ भक्त तो फूट-फूटकर रोने लगे। भक्तों ने राधारानी से महराज जी को जल्द स्वास्‍थ्य करने की प्रार्थना की। इससे पहले 7 फरवरी को भी प्रेमानंद महाराज की सेहत बिगड़ गई थी। उनकी दोनों किडनियां खराब हैं। डायलिसिस होती है।

30 मार्च को धूमधाम से मना था जन्मदिन

संत प्रेमानंद महाराज का जन्मदिन 30 मार्च को धूमधाम से मनाया गया। उनकी पदयात्रा के दौरान करीब 2 लाख भक्तों की भीड़ रही होगी। हर कोई प्रेमानंद महाराज का दर्शन कर बधाई देना चाहता था। भक्तों ने पूरे रास्ते को फूलों और रंगोली से सजा रखा था। भक्तोंने जगह-जगह राधा नाम का कीर्तन किया था।

Hindi News / Mathura / संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, पदयात्रा पर नहीं निकले, रोने लगे भक्त

ट्रेंडिंग वीडियो