scriptगोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…ट्रक में घुसे बुलेट सवार | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…ट्रक में घुसे बुलेट सवार

गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनो बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। इनके परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है।

गोरखपुरDec 28, 2024 / 05:00 pm

anoop shukla

शुक्रवार की रात गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र में देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर दुबियारी पुल के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में बुलेट सवार पीछे से घुस गए।जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में बुलेट सवार पीछे से घुस गए।
यह भी पढ़ें

AIIMS गोरखपुर की छात्रा से कैंपस में छेड़खानी, देर रात तक चला छात्रों का हंगामा

सड़क पर खड़ी ट्रक में घुसे बुलेट सवार, एक की मौत दूसरा गंभीर

जानकारी के मुताबिक बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले अंकित पुत्र जितेंद्र गुप्ता व उसी थाना क्षेत्र के सुमेरगढ़ निवासी धीरज शर्मा पुत्र जगदीश बुलेट से गोरखपुर की ओर आ रहे थे। रास्ते में सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से टकरा गए। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां 28 वर्षीय अंकित को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बुलेट अंकित चला रहा था, पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में दर्दनाक सड़क हादसा…ट्रक में घुसे बुलेट सवार

ट्रेंडिंग वीडियो