scriptमहाकुंभ के लिए रेलवे की महा तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 13 हजार से भी ज्यादा ट्रेनें | Indian Railways will run more than 13 thousand trains for Maha Kumbh 2025 | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ के लिए रेलवे की महा तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 13 हजार से भी ज्यादा ट्रेनें

Indian Railway: महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के लिए भारतीय रेलवे, विशेष रूप से उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस वैश्विक आयोजन के दौरान रेलवे लाखों श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और कुशल यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से काम कर रहा है।

प्रयागराजDec 29, 2024 / 09:42 am

Krishna Rai

Indian Railway: महाकुंभ 2025 को लेकर भारतीय रेलवे ने भी व्यापक तैयारी की है। मेले के दौरान उत्तर मध्य रेलवे 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करेगा। जिसमें 10,000 से अधिक नियमित गाड़ियां यात्रियों की सेवा में होंगी। इसके अलावा 3,000 से अधिक विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी।जो मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्रा सेवा प्रदान करेंगी।
मेला विशेष ट्रेनों का वितरण
आउटवर्ड गाड़ियां (जिन्हें आयोजन से बाहर जाने के लिए संचालित किया जाएगा) इसके लिए 2,000 से ज्यादा विशेष गाड़ियां संचालित होंगी। इसी तरह इनवर्ड गाड़ियां (वापसी की यात्रा के लिए): 800 से ज्यादा विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी।
रिंग रेल मेमू सेवा का परिचालन
महाकुंभ के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिंग रेल मेमू सेवा शुरू की जाएगी। यह सेवा अयोध्या, काशी और चित्रकूट जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा को सहज और सुगम बनाएगी। तीर्थयात्रियों को इस सेवा के माध्यम से बिना किसी परेशानी के सीधी यात्रा का अनुभव मिलेगा।
पिछले महाकुम्भ की अपेक्षा अधिक ट्रेनों का संचालन

महाकुंभ 2013 में भारतीय रेलवे ने कुल 1,122 विशेष गाड़ियों का संचालन किया था। जबकि महाकुंभ 2025 के लिए, विशेष गाड़ियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है, जिससे यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव
महाकुंभ 2025 के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए, 23 जोड़ी (कुल 46 ट्रेनों) को प्रयागराज और नैनी जंक्शन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा। यह पहल तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाएगी।

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ के लिए रेलवे की महा तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 13 हजार से भी ज्यादा ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो