SSB ग्राउंड में दौड़ लगाते समय हुए बेहोश
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान रमेश कुमार फर्टिलाइजर स्थित SSB ग्राउंड में दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। साथी जवान उन्हें BRD मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे रमेश कुमार
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले SSB जवान रमेश कुमार के गांव का नाम वैजनाथपुर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उनकी उम्र 45 साल थी। उनके साथी इस घटना से काफी दुखी है। साथ ही जवान के परिवारवालों को घटना की सूचना दी जा रही है।
दिल का दौरा पड़ने से मौत की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने की वजह से SSB जवान रमेश कुमार की मौत हुई है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भिजावा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हो पाएगा कि उनकी मौत किस वजह से हुई। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि जिस तरह से हाल के दिनों में अचानक हार्ट अटैक की वजह से मौत के मामले सामने आए हैं जवान रमेश कुमार की मौत भी इसी वजह से हुई होगी।