मंगलवार को CDO शाश्वत त्रिपुरारी के द्वारा विकास खंड उरुवा में कुआनो नदी के तट, तथा इकडंगा ग्राम पंचायत मे पोखरे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवश्यक निर्देश देते हुए, इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर जल्द से जल्द पूर्ण कराने को कहा गया।इसे एक मॉडल के रूप मे तैयार करने को लेकर BDO और पूरी टीम को प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
गोरखपुर•Jul 16, 2025 / 12:06 am•
anoop shukla
फोटो सोर्स: पत्रिका, सीडीओ का निरीक्षण कार्यक्रम
Hindi News / Gorakhpur / अंत्येष्टि स्थल को मॉडल के रूप में विकसित किया जाए : शाश्वत त्रिपुरारी CDO