पिता का आरोप…ट्रेन के आगे युवकों ने बेटी को धक्का दिया
जानकारी के मुताबिक चौरीचौरा क्षेत्र की एक किशोरी सरदारनगर के एक विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी। स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल ही घर लौट रही थी। ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पिता का दावा है कि वह घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद था। छात्रा के पिता ने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे पहले से मौजूद दो युवक उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहे थे। बेटी के विरोध करने पर युवकों ने उसे मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के आगे धक्का दे दिया।
पुलिस ने बताया…पिता को देखकर भागने में ट्रेन की चपेट में आई छात्रा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। CO चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक छात्रा और उसकी दोस्त घटनास्थल पर दो लड़कों के साथ बात कर रही थीं। इसी बीच छात्रा ने अपने पिता को आता हुआ देखा। जिस पर डर कर वह भागते समय वहां से गुजर रही मौर्या एक्सप्रेस के सामने आ गई और ट्रेन से कट गई। CO ने बताया कि वहां घटना के समय मौजूद दो लड़कों और मृतक छात्रा की दोस्तों से पूछताछ कर जानकारी ली जाएगी।
SP नॉर्थ, गोरखपुर
इस मामले पर SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिता का आरोप है कि कुछ लड़कों ने उनकी बेटी को धक्का दे दिया। लेकिन, यह बात भी सामने आ रही है कि लड़की पिता को देखकर भागने लगी। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।