scriptगोरखपुर में दिनदहाड़े लूट की घटना से हड़कंप, खजनी क्षेत्र में असलहा सटा कर मुनीम से लूट लिए 96 हजार | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में दिनदहाड़े लूट की घटना से हड़कंप, खजनी क्षेत्र में असलहा सटा कर मुनीम से लूट लिए 96 हजार

गोरखपुर के दक्षिणांचल स्थिति खजनी थानाक्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरेबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की। फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

गोरखपुरMay 02, 2025 / 08:20 pm

anoop shukla

गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल स्थित खजनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। यहां बांसगांव स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके पर कार्यरत मुनीम शैलेश यादव से करीब 96 हजार रुपये की नकदी लूट ली गई। घटना के समय शैलेश खजनी से मालहनपार रोड की ओर जा रहे थे। इसी रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर असलहा दिखाया और पैसों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए। शैलेश ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

आतंकी हमले के बाद मुरादाबाद में अलर्ट, पकड़े गए तीन संदिग्ध बांग्लादेशी, खुफिया जांच तेज

दिनदहाड़े 96 हजार की लूट से खजनी क्षेत्र में हड़कंप

शोरगुल सुन आसपास लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने तत्काल घेरेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। पीड़ित शैलेश यादव ने बताया कि वह मूल रूप से संतकबीर नगर के निवासी हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ठेके की बिक्री की रकम लेकर मुख्य कार्यालय जा रहे थे, तभी यह वारदात हुई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस लूट को संदिग्ध मान रही है।खजनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस कांड में मुनीम शैलेश से भी पूछताछ की जा रही है। दिनदहाड़े लूट की घटना से आसपास हड़कंप मच गया। SP साउथ जितेंद्र तोमर ने बताया कि पुलिस टीम घटना की जांच पड़ताल में लगी है जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में दिनदहाड़े लूट की घटना से हड़कंप, खजनी क्षेत्र में असलहा सटा कर मुनीम से लूट लिए 96 हजार

ट्रेंडिंग वीडियो