scriptगोरखपुर, बस्ती मंडल में बदला मौसम…चार की बिजली गिरने से मौत | Weather changed in…storm, rain, hailstorm caused heavy damage…four died due to lightning | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर, बस्ती मंडल में बदला मौसम…चार की बिजली गिरने से मौत

गुरुवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश और ओला गिरने से लगभग आधे घंटे तक लोग घरों और दुकानों में ही कैद रहे। ओला गिरने से दर्जनों गाड़ियों का शीशा भी टूट गया। इसके शिकार स्वयं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल भी हुए। उनकी सरकारी गाड़ी पर ओला गिरने से आगे का शीशा भी क्रैक हो गया है।

गोरखपुरMay 02, 2025 / 11:41 am

anoop shukla

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कुछ जिलों में बेमौसम बारिश, तूफान, ब्रजपात से हुई जनहानि पर पीड़ितों को फौरन मुआवजा देने का निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रभावित जिलों के DM को तत्काल मौके पर जाकर फसलों के नुकसान पर सर्वे कर 24 घंटे में मुआवजा देने के भी निर्देश दिये हैं ताकि प्रभावितों को राहत प्रदान की जा सके। गोरखपुर ,बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत भी हो गई है
यह भी पढ़ें

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बरातियों से भरी कार, दो की मौके पर ही मौत

जनहानि का मौके पर जाकर DM करें सर्वे

प्रदेश के कुछ जिलों में गुरुवार को अचानक मौसम पूरी तरह बदल गया इससे गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश के साथ ओले और आकाशीय बिजली भी गिरी। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर जाकर जनहानि का सर्वे करने के निर्देश दिये।

बस्ती और गोरखपुर से चार लोगों की वज्रपात में हुई मौत

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि एक मई को सुबह अचानक पूर्वाचल के कई जिलों में मौसम अचानक बदल गया। इस दौरान गोरखपुर, बस्ती समेत कई जिलों में तेज आंधी, तूफान, बारिश और आकाशीय बिजली गिरी। फसलों के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हो गयी। इसमें गोरखपुर के सौरभ और सुशील देवी शामिल हैं। इसी तरह बस्ती में राम चरण और चंद्रावती की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी।

चौबीस घंटे में उपलब्ध कराई जाए सहायता राशि

पीड़ित परिवारों के प्रति मुख्यमंत्री योगी ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। राहत आयुक्त ने बताया कि 24 घंटे में पीड़ित परिवार को सहायता धनराशि प्रदान कर दी जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर अचानक खराब मौसम से क्षतिगस्त फसलों के सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है। पीड़ित किसानों को 24 घंटे में क्षतिगस्त फसलों का मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा। योगी सरकार के इस कदम से किसान का आत्मबल भी मजबूत हुआ है।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर, बस्ती मंडल में बदला मौसम…चार की बिजली गिरने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो