scriptनए साल को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चेकिंग पर खुद निकले SSP | Patrika News
गोरखपुर

नए साल को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चेकिंग पर खुद निकले SSP

जिले में नए साल के जश्न में कोई अनहोनी न हो जाए इसको लेकर पुलिस अलर्ट पर हैं। शनिवार से ही जिले में भीड़ भाड़ वाले स्पॉट पर निगरानी बढ़ा दी गई। यह व्यवस्था मंगलवार से और सख्त कर दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने सख्त हिदायत दी है कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर सख्त कारवाई होगी।

गोरखपुरDec 31, 2024 / 10:06 am

anoop shukla

गोरखपुर में नए वर्ष के जश्न में कानून व्यवस्था में कोई खलल न पड़े इसको देखते हुए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। सोमवार को महानगर के मुख्य मार्गों पर SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर खुद निरीक्षण करने निकले। इस दौरान जहां कमियां रह गईं हैं उन्होंने दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। केवल महानगर में ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा के लिए 50 इंसपेक्टर, 150 दरोगा व 1000 हेड कांस्टेबल व कांसटेबल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस व होमगार्ड भी तैनात हैं।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में दर्दनाक हादसा…स्कूल से लौटते समय छात्रा की ट्रेन से कट कर मौत, पिता ने लगाया सनसनीखेज आरोप

सभी आयोजन स्थलों पर पुलिस की नजर, ड्रोन से भी निगरानी

पहली जनवरी को शहर के सभी होटलों, क्लब व रेस्टोरेंट, प्रमुख मंदिरों व आयोजन स्थलों पर पुलिस की नजर रहेगी। ITMS के कैमरों, सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। सोमवार की रात शहर में औचक चेकिंग की गई। एसपी यातायात संजय कुमार एवं एआरटीओ ने पैडलेगंज व मोहद्दीपुर चौराहे पर जांच की। पूरे शहर में लगभग 1102 लोगों को ब्रीथ एनलाइजर से जांचा गया। 31 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते मिले। इनके वाहन सीज कर दिए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 201 वाहनों का चालान किया गया है। एसएसपी ने डायवर्जन को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया। वह विभिन्न चौराहों पर भी जांच करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहें।

Hindi News / Gorakhpur / नए साल को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चेकिंग पर खुद निकले SSP

ट्रेंडिंग वीडियो