scriptगोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस का जल्द होगा अपना पुलिस लाइन और थाना, परेशानियों से मिलेगी निजात | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस का जल्द होगा अपना पुलिस लाइन और थाना, परेशानियों से मिलेगी निजात

योगी सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में पुलिस विभाग को हर तरीके से सुस्सजित करने का काम चल रहा है। प्रदेश में जहां कई नए थानों का निर्माण हुआ वहीं अब गोरखपुर जिले के SP ट्रैफिक संजय कुमार से जिले में ट्रैफिक पुलिस लाइन और ट्रैफिक थानों के लिए जगह चिन्हित करने का ब्यौरा मांगा गया है।

गोरखपुरMay 13, 2025 / 11:37 pm

anoop shukla

गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस के दिन भी जल्द ही बहुरने वाले हैं। जिले में अब ट्रैफिक पुलिस लाइन और अलग थाना बनेगा। इस बाबत पुलिस मुख्यालय से एस्टीमेट मांगा गया है, इसका प्रस्ताव तैयार करने में SP ट्रैफिक संजय कुमार लग गए हैं। जैसा कि मालूम हो गोरखपुर में ट्रैफिक विभाग की न ही पुलिस लाइन है न ही कोई थाना है। ट्रैफिक पुलिस को जिला पुलिस लाइन में ही सारा कार्य करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें

क्या DGP प्रशांत कुमार को मिलेगा एक्सटेंशन या आलोक कृष्ण-दलजीत सिंह चौधरी को मिलेगी कमान? समझें क्या कहते हैं नियम

मुख्यालय से मांगा गया ट्रैफिक पुलिस लाइन और थाने के लिए विवरण

जिले में ट्रैफिक पुलिस लाइंस, ट्रैफिक थाना और ट्रैफिक कंट्रोल रूम का निर्माण कराया जाना है।उसके अनुसार आवश्यक उपकरण, खर्च और संसाधन का विवरण मांगा गया है। इसपर सहमति बनने के बाद जगह चिह्नित कर उसे उपलब्ध कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा जाएगा। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार टीम के साथ हर बिंदुओं पर चर्चा कर एक प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। जिसे जल्द मुख्यालय भेज दिया जाएगा।

संजय कुमार, SP ट्रैफिक

सरकार की इस योजना पर एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के लिए कोई अपनी जगह नहीं है। ट्रैफिक पुलिस लाइंस बनने पर बैरक, मेस और सीज वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह मिल जाएगा। इसके साथ ही प्रवर्तन के लिए दूसरे थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। वर्तमान में सीज वाहनों को खड़ा करने में परेशानी आती है। इधर-उधर वाहनों का खड़ा करना पड़ता है। ट्रैफिक के जवानों को भी बैठने का एक निश्चित स्थान मिल जाएगा। इसका सबसे बड़ा असर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता पर भी पड़ेगा। ड्यूटी के बाद अपने बैरकों में जाकर आराम भी कर सकेंगे।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस का जल्द होगा अपना पुलिस लाइन और थाना, परेशानियों से मिलेगी निजात

ट्रेंडिंग वीडियो