scriptगोरखपुर में महाकुंभ से आ रही रोडवेज की दो बसे आपस में टकराई…एक की मौत, 27 घायल | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में महाकुंभ से आ रही रोडवेज की दो बसे आपस में टकराई…एक की मौत, 27 घायल

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में हाईवे पर दो रोडवेज बसों में टक्कर हो गई। जिसमें 15 यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसा तब हुआ जब सवारी उतार रही बस को प्रयागराज से आ रही बस ने पीछे से भीषण टक्कर मार दी।

गोरखपुरJan 31, 2025 / 05:31 pm

anoop shukla

गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही दो बसें टकरा गईं। इस दुर्घटना में 27 लोग घायल हो गए हैं। सभी को गगहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से 17 को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों में नेपाल, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर व संतकबीरनगर के लोग शामिल हैं। हादसा तब हुआ जब पहली बस UP53CP3710 से गगहा में हाईवे पर कुछ श्रद्धालुओं को उतारा जा रहा था। इसी बीच पीछे से आई एक अन्य बस UP58AT2092 ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर काफी भीषण रही। इसमें महराजगंज के मिठौरा ब्लाक के पिपरा कल्याण निवासी निगम पटेल पत्नी शुभिन्द्र पटेल की मौत हो गई।घटना की सूचना पाने के बाद एसडीएम बांसगांव भी मौके पर पहुंच गए। सीएचसी पहुंचकर उन्होंने घायलों का इलाज कराया।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: प्लाई बोर्ड लदे चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर क्लीनर ने कूद कर बचाई जान

सड़क हादसे में ये हुए घायल

विशाल यादव पुत्र दीपनारायण यादव निवासी रमवापुर लुम्बनी नेपाल, कालिन्दी पत्नी मार्कण्डेय पटेल निवासी विशुनपुर थाना चुउटंहा जनपद महराजगंज, वन्दना पटेल पत्नी सुनील कुमार निवासी हरिहरपुर थाना सिंधुरिया महराजगंज, हीरामति यादव पत्नी अवधराम यादव निवासी रमवापुर लुम्बिनी नेपाल, अरून कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी अहिरौला टोला कुडिया थाना पो0- बसियाखोर हरपुर बुदहट गोरखपुर, मीना कुमारी पत्नी अरून कुमार निवासी अहिरौला टोला कुडिया पो0-बसियाखोर थाना हरपुर बुदहट गोरखपुर, प्रतीक शुक्ला पुत्र सत्यप्रकाश शुक्ला निवासी बसडोला सरदारनगर थाना चौरीचौरी, विन्जन यादव पत्नी दीपेन्द्र निवासी रमवापुर लुम्बिनी नेपाल, कृष्णा यादव पुत्र गंगाराम यादव रमवापुर लुम्बिनी नेपाल, परमिला देवी पत्नी कृष्णा यादव निवासी रमवापुर लुम्बिनी नेपाल, बासमति यादव पत्नी तुलसी राम निवासी रमवापुर लुम्बिनी नेपाल, रामचन्द्र यादव पुत्र जसई यादव निवासी रमवापुर लुम्बिनी नेपाल,अनुराधा पत्नी राजेश निवासी रमवापुर लुम्बिनी नेपाल, सुशीला देवी पत्नी विजय कुमार निवासी बरना चौराहा रमवापुर लुम्बिनी नेपाल,उर्मिला देवी पत्नी रंगीलाल निवासी अहिरौली लुम्बिनी नेपाल, उर्मिला देवी पत्नी राकेश निवासी खरसा चौराहा,रामरति देवी पत्नी विरेन्द्र निवासी रूपनदेही परसा रमवापुर लुम्बिनी नेपाल, विद्यासागर पुत्र राजेन्द्र राय निवासी रमवापुर पट्टी थाना बरवापट्टी कुशीनगर,रामसेवक पुत्र भोला यादव निवासी बेलवा पो0 चिलवा थाना अहिरौली कुशीनगर, संजय कुमार मल्ल पुत्र शिवशंकर मौर्य निवासी अमहिया थाना झंगहा जनपद गोरखपुर, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी इस्लामपुर थाना पिपराइच गोरखपुर, शाह आलम पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद निवासी पोखरटोला राजघाट गोरखपुर,अर्चना दूबे पत्नी गोपाल दूबे निवासी सोनहरिया थाना करण्डा गाजीपुर, चन्द्रावती देवी पत्नी हरीप्रसाद कहार निवासी रमवापुर लुम्बिनी नेपाल, सुशीला निवासी खलीलाबाद, संगीता निवासी नेपाल,प्रमिला निवासी नेपाल। दुर्घटना के बाद सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी तत्काल राहत कार्य शुरू किये।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में महाकुंभ से आ रही रोडवेज की दो बसे आपस में टकराई…एक की मौत, 27 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो