ऑनलाइन गेम में दसवीं का छात्र हारा 12 हजार
इस मामले का खुलासा करते हुए SP उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सहजनवा क्षेत्र के माड़र गांव के रहने वाले हाईस्कूल के छात्र की बहन के इलाज के लिए छात्र के खाते में मुंबई से पिता ने नौ हजार और बहनोई ने चार हजार रुपये भेजे थे।छात्र ऑनलाइन गेम में 12 हजार रुपये हार गया। इसके बाद वह बस्ती चला गया।बस्ती से वापस सहजनवां आया और अपहरण और लूट की कहानी बना कर थाने पर सूचना दे दी।
पुलिस को सुनाई पैसा लूटे जाने और अपहरण की कहानी
पुलिस को सुनाई कहानी में उसने बताया कि सोमवार को छुट्टी की जानकारी नहीं होने के कारण साइकिल से विद्यालय पहुंचा। विद्यालय बंद होने के कारण वहां खेलने के बाद साइकिल से हाईवे पर आया। इसी दौरान एक बुलेट से दो व्यक्ति आए और उससे स्कूल के बारे में पूछताछ की। फिर जबरन बुलेट पर बैठा लिया। बुलेट सवार बस्ती ले गए और वहां ग्राहक सेवा केंद्र पर जबरन अंगूठा लगवाकर 12 हजार रुपये निकलवा लिए और उसे बस्ती में ही छोड़कर भाग गए। वहां से वह किसी तरह सहजनवा आया और थाने पर सूचना दिया।