scriptऑनलाइन गेम में हारा पैसा तो बनाया ऐसा बहाना, परिजनों से लेकर पुलिस तक के उड़े होश | Patrika News
गोरखपुर

ऑनलाइन गेम में हारा पैसा तो बनाया ऐसा बहाना, परिजनों से लेकर पुलिस तक के उड़े होश

गोरखपुर में हैरान करने वाला मामला आया है, यहां दसवीं के छात्र ने घर से मिले पैसे का ऑन लाइन गेम खेल लिया, जब पैसा खर्च हो गया तो घर वालों की डांट से बचने के लिए उसे खुद के अपहरण और लूट की कहानी रच थाने पर सूचना दे दिया।

गोरखपुरJan 16, 2025 / 04:46 pm

anoop shukla

गोरखपुर में एक दसवीं के छात्र ने घर से मिले पैसे से पहले ऑनलाइन गेम खेला, जब हार गया तो खुद के अपहरण और लूट की झूठी कहानी बना हड़कंप मचा दिया। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तब पूरी कहानी सामने आ गई। छात्र ने सहजनवां थाने की पुलिस से अपहरण कर बस्ती ले जाने और 13 हजार रुपये ग्राहक सेवा केंद्र से निकलवाकर लेने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें

बस्ती में गौतस्करों से एनकाउंटर, पुलिस की गोली से तीन तस्कर घायल

ऑनलाइन गेम में दसवीं का छात्र हारा 12 हजार

इस मामले का खुलासा करते हुए SP उत्तरी जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सहजनवा क्षेत्र के माड़र गांव के रहने वाले हाईस्कूल के छात्र की बहन के इलाज के लिए छात्र के खाते में मुंबई से पिता ने नौ हजार और बहनोई ने चार हजार रुपये भेजे थे।छात्र ऑनलाइन गेम में 12 हजार रुपये हार गया। इसके बाद वह बस्ती चला गया।बस्ती से वापस सहजनवां आया और अपहरण और लूट की कहानी बना कर थाने पर सूचना दे दी।
यह भी पढ़ें

बस्ती में गौतस्करों से एनकाउंटर, पुलिस की गोली से तीन तस्कर घायल

पुलिस को सुनाई पैसा लूटे जाने और अपहरण की कहानी

पुलिस को सुनाई कहानी में उसने बताया कि सोमवार को छुट्टी की जानकारी नहीं होने के कारण साइकिल से विद्यालय पहुंचा। विद्यालय बंद होने के कारण वहां खेलने के बाद साइकिल से हाईवे पर आया। इसी दौरान एक बुलेट से दो व्यक्ति आए और उससे स्कूल के बारे में पूछताछ की। फिर जबरन बुलेट पर बैठा लिया। बुलेट सवार बस्ती ले गए और वहां ग्राहक सेवा केंद्र पर जबरन अंगूठा लगवाकर 12 हजार रुपये निकलवा लिए और उसे बस्ती में ही छोड़कर भाग गए। वहां से वह किसी तरह सहजनवा आया और थाने पर सूचना दिया।

Hindi News / Gorakhpur / ऑनलाइन गेम में हारा पैसा तो बनाया ऐसा बहाना, परिजनों से लेकर पुलिस तक के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो