scriptपश्चिमी विक्षोभ एक बार ‌फिर एक्टिव, आज, कल और परसो आंधी-झक्कड़ के साथ बारिश, IMD का अलर्ट | New forecast of Meteorological Department, rain with thunder and lightning on 3-4 and 5 February, warning for these cities | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

पश्चिमी विक्षोभ एक बार ‌फिर एक्टिव, आज, कल और परसो आंधी-झक्कड़ के साथ बारिश, IMD का अलर्ट

Weather Updates: आज नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 3,4 और 5 फरवरी को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिशहो सकती है।

ग्रेटर नोएडाFeb 03, 2025 / 08:19 am

Aman Pandey

Rainfall Drizzle, Thunderstorm, Monsoon, Heavy Rain, Light Rain, Rainstorm, Overcast, Misty Rain, Weather in North India, उत्तर भारत का मौसम, Delhi weather, दिल्ली का मौसम, Rain forecast, बारिश का पूर्वानुमान, Delhi, Weather, Mausam Vibhag, 2 February 2025 Weather, 2 February Weather Conditions, Rain, Fog, IMD, Fog in Delhi, Delhi winter weather forecast, winter in Delhi, weather today, weather today, 2 फरवरी 2025 मौसम, 2 फरवरी मौसम की स्थिति, उत्तर प्रदेश, बिहार, ठंड, कोहरा
Weather Updates: उत्तर भारत के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी है। उत्तराखंड के कई जिलों में तापमान माइनस डिग्री में पहुंच गया है। इसके चलते बर्फबारी हो रही है। वहीं, अब पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड में भी मौसम में बदलाव दिख रहा है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी में 3, 4 और 5 फरवरी को बारिश होगी। इस दौरान सुबह-शाम कोहरा देखने को मिलेगा। विजिबिलिटी 100-500 मीटर तक रहेगी।

इन शहरों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे पूरे प्रदेश में 7 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने एक बागपत, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, गौतमबुद्धनगर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, कासगंज, एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद।

बहराइच और शाहजहांपुर रहा सबसे ठंडा

मौसम कीबात करें तो पिछले 24 घंटे में शनिवार को प्रयागराज लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म शहर रहा। यहां तापमान 31.8°C दर्ज किया गया। वहीं सबसे ठंडा शहर बहराइच और शाहजहांपुर रहा। यहां तापमान 8.2°C दर्ज किया गया।

Hindi News / Greater Noida / पश्चिमी विक्षोभ एक बार ‌फिर एक्टिव, आज, कल और परसो आंधी-झक्कड़ के साथ बारिश, IMD का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो