scriptमहाकुंभ में साधु और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने साधु बाबा को मारी लात, देखें वीडियो  | Police and Sadhu in Mahakumbh: Clash between Sadhu and Police in Mahakumbh, Police kicked Sadhu Baba, watch video | Patrika News
प्रयागराज

महाकुंभ में साधु और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने साधु बाबा को मारी लात, देखें वीडियो 

Fight Between Police and Sadhu in Mahakumbh: महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिस और साधु के बीच कहा सुनी से शुरू हुई लड़ाई मारपीट तक पहुंच जाती है।आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

प्रयागराजFeb 03, 2025 / 06:18 pm

Nishant Kumar

mahakumbh
Fight Between Police and Sadhu in Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में पहुंचे एक साधू बाबा की पुलिसवाले से कहासुनी हो गई। मौके पर पुलिसवाले ने बाबा को धक्का दे दिया जिसके बाद साधू बाबा नाराज हो गए और पुलिसवाले की पीठ पर एक मुक्का जमा दिया। बदले में पुलिसवाला लगातार उन्हें धक्का देता रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

पुलिसवाले ने मारी लात 

वायरल वीडियो में ये देखा जा सकता है कि पुलिसवाला साधू बाबा को लात मार रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार पहले पुलिसवाले ने साधू बाबा को लात मारी जिसके बाद माहौल गरमा गया और उसके बाद साधु बाबा पुलिसवाले पर हमलावर हो गए। 

कुंभ में चाबुक बरसाते हैं बाबा 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यूसर्स ने लिखा कि “ह वही बाबा जो कुंभ में चाबुक बरसा रहा था। इस बाबा पर तत्काल FIR दर्ज कर कार्यवाही होनी चाहिए।” तो वही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “इस सिपाही के बाप का कानून है जो बुजुर्ग उम्र के आदमी को पैरों से मारेंगे। मैं मानता हूं कि बाबा की गलती है वह पढ़ा लिखा नहीं है परंतु पुलिस में भर्ती हुए हैं पुलिस वाले जरूर उनकी पढ़ाई होने के बाद भर्ती हुए हैं।” 

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ में साधु और पुलिस के बीच भिड़ंत, पुलिस ने साधु बाबा को मारी लात, देखें वीडियो 

ट्रेंडिंग वीडियो