scriptमाफियाओं पर ‘बुलडोजर का प्रहार’…200 बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त | mp news Bulldozer attack on mafia encroachment removed from 200 bigha land | Patrika News
गुना

माफियाओं पर ‘बुलडोजर का प्रहार’…200 बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त

MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले में भू-मफियाओं ने बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां पर 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है।

गुनाDec 04, 2024 / 07:11 pm

Himanshu Singh

guna news
MP News: मध्यप्रदेश के गुना जिले में भू-मफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जहां वन, राजस्व और पुलिस की टीमों ने मिलकर करीब 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है। जिसमें करीब 15 बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया है।
दरअसल, प्रदेश में भू-मफियाओं के खिलाफ सीएम डॉ मोहन यादव पहले ही कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। इसी कड़ी सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी गुना दौरे पर आए थे। वहां उन्होंने भू-मफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

250 लोगों की टीम ने मिलकर हटाया अतिक्रमण


बुधवार को कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह, एसपी संजीव कुमार सिन्हा और डीएफओ अक्षय राठौर के मार्गदर्शन में फॉरेस्ट की जमीन पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें एसडीएम, वन विभाग, पुलिस और राजस्व की करीब 250 लोगों की टीम ने बीनागंज के सह परिक्षेत्र कुंभराज की खेड़ी खजूरी में फायर बिग्रेड, आंसू गैस गोले, एंबुलेंस दल भी मौजूद रहा। करीब 200 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।
इस पूरे मामले में मीडिया से बातचीत में डीएफओ अक्षय राठौर ने बताया कि वन विभाग, राजस्व और पुलिस अमले की संयुक्त कार्रवाई में 200 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है। खाली जमीन पर पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अतिक्रमण रोकना भी हमारा काम है। ताकि जंगल को सुरक्षित किया जा सके।

Hindi News / Guna / माफियाओं पर ‘बुलडोजर का प्रहार’…200 बीघा जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो