हाईवे पर पति को लूटा पर पत्नी को छोड़ा..ये थी लूट की असली कहानी
बंटी के बड़े भाई सुरेश नायक ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 2.30 बजे बंटी ने पत्नी रचना से कहा कि वो गुटखा लेने जा रहा है। तभी रचना ने पति बंटी से कहा कि अगर तुम गुटखा लेने गए तो फिर मुझे कभी नहीं देख पाओगे…बंटी ने रचना की बात को हल्के में लिया और जल्द लौटने की बात कहकर गुटखा लेने चला गया। कुछ देर बाद बंटी घर लौटा तो देखा कि रचना ने दुपट्टे से फांसी लगा ली है उसने तुरंत मां और परिवार के लोगों को आवाज लगाई और फिर रचना को फांसी के फंदे से उतारा। तब तक रचना की सांसें चल रही थीं, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्लासरूम में गूंजी किलकारी, 11वीं की स्टूडेंट ने दिया बच्चे को जन्म
रचना की मौत से पति बंटी और पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच करने की बात कही है। वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि रचना और बंटी के बीच कोई विवाद नहीं था दोनों के बीच कोई झगड़ा भी नहीं हआ था।