ये भी पढें –
अब सरकारी नौकरी वाला या लंबा-गोरा लड़का नहीं, लड़कियों को पसंद आ रहे ये लड़के बदमाशों से दुल्हन की गुहार
बता दें कि ये पूरा मामला(Newly wed Bride Kidnapped) गुना के NH-46 हाइवे के पास स्थित देहरी गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सवाई माधोपुर में रहने वाले युवक की शादी अशोकनगर की युवती से हुई। रविवार को शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत सभी बाराती घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ बदमाशों ने गाड़ी को रोका और उसके सीसे तोड़ें। साथ ही दूल्हे पर चाकुओं से हमला कर दुल्हन को जबरदस्ती अपने साथ उठा ले गए।
वहीं इस घटना को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ा जा रहा है। दरअसल मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, जब बदमाश दूल्हे पर चाकुओं से हमला कर रहे थे, इस दौरान दुल्हन बदमाश का नाम आकाश बोलकर मारपीट नहीं करने की गुहार लगा रही थी।
ये भी पढें
– भंडारे में सेंव नहीं मिलने पर खूनी खेल, पंगत में बैठे युवक ने कर दी हत्या जांच में जुटी पुलिस
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले(Newly wed Bride Kidnapped की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम इस पूरे वारदात की जांच में जुटी हुई है।