scriptप्यार को पाने के लिए प्रेमी से करवाई पति की हत्या, अब जेल में बंद ‘मास्टर माइंड’ पत्नी | woman along with her lover killed her husband in a sensational incident in Guna unfolded by police | Patrika News
गुना

प्यार को पाने के लिए प्रेमी से करवाई पति की हत्या, अब जेल में बंद ‘मास्टर माइंड’ पत्नी

sensational incident: मध्य प्रदेश में हुई एक एक सनसनीखेज वारदात में महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी लगातार लोकेशन देती रही, प्रेमी ने बाइक से ले जाकर हत्या कर दी।

गुनाMay 23, 2025 / 02:31 pm

Akash Dewani

woman along with her lover killed her husband in a sensational incident in Guna unfolded by police (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

sensational incident: मध्य प्रदेश में हुई एक एक सनसनीखेज वारदात में महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी।

sensational incident: गुना के विजयपुर इलाके में हुए व्यक्ति के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। महिला के प्रेमी ने उसकी सूनसान इलाके में ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।

ये है मामला

17 मई को विजयपुर इलाके के पालिका बाजार के पास सूनसान इलाके में एक व्यक्ति का शव मिला था। सूचना पर से पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। शव का चेहरा बिगड़ा हुआ था, इससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोड़वे ने पुलिस बल के साथ मौके पर बारीकी से जांच की घटनास्थल के पास से एक 70-80 वर्ष के बुजुर्ग का पासपोर्ट साइज फोटो मिला।
पुलिस ने उसकी फोटो सभी थानों में और सोशल मीडिया पर प्रसारित की। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि वह फोटो सावन भादों गांव निवासी जमुनालाल भील के बेटे भारत सिंह भील का है। इसी आधार पर पुलिस गांव जाकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि जमनालाल का बेटा भारत सिंह भील 14 मई को उज्जैन के लिए निकला था। तभी से वह वापस नहीं आया है। परिवार वालों ने उसके शव की शिनाख्त की।
यह भी पढ़े – गरीबों को मिलने वाला राशन हड़प गया विक्रेता, 15.76 लाख के घोटाले का खुलासा!

प्रेमी को देती रही पति की लोकेशन

मृतक की पत्नी 14 मई को अपने पति को उज्जैन भेजकर प्रेमी को उसकी लोकेशन देती रही। 15 मई को भारत और निरंजन की उज्जैन में मुलाकात हुई। 16 मई को निरंजन अपनी बाइक पर भारत को बिठाकर उसके घर गुना छोड़ने के लिए निकला। रात के अंधेरे पालिका बाजार के आसपास सूनसान इलाका दिखते ही निरंजन ने भारत के सिर में किसी चीज से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह उसे सड़क किनारे पटक कर भाग गया।

पत्नी की कॉल डिटेल से मिला क्लू

मृतक की पत्नी के मोबाइल कॉल रिकार्ड की जांच कराई तो, मृतक की पत्नी शक्करिया बाई को पुलिस ने राउंड अप लिया तो उसकी पत्नी मोबाइल से जिस नम्बर पर बात करती थी, वह नम्बर निरंजन सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम तेलनी जिला बारां राजस्थान का है। महिला ने बताया कि पिछले एक वर्ष से उसकी निरंजन से दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। दोनों के बीच संबंध भी हैं। विजयपुर पुलिस ने शक्करिया बाई और उसके प्रेमी निरंजन भील के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। साथ ही मृतक निरंजन भील की पत्नी शक्करिया बाई निवासी ग्राम सावन भांदों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।

Hindi News / Guna / प्यार को पाने के लिए प्रेमी से करवाई पति की हत्या, अब जेल में बंद ‘मास्टर माइंड’ पत्नी

ट्रेंडिंग वीडियो