scriptUP के गोरखपुर से जुड़े MP की सबसे बड़ी ठगी के तार, रामकृष्ण मिशन आश्रम को लगाया था 2.53 करोड़ का चूना | 10 accused gang members who duped Ramakrishna Mission ashram of 2.53 crores online have been arrested in gwalior mp news | Patrika News
ग्वालियर

UP के गोरखपुर से जुड़े MP की सबसे बड़ी ठगी के तार, रामकृष्ण मिशन आश्रम को लगाया था 2.53 करोड़ का चूना

mp news: रामकृष्ण मिशन आश्रम (Ramakrishna Mission ashram) के सचिव से 2.53 करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। 10 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें सरगना का राजदार और फर्जी खाताधारक भी शामिल।

ग्वालियरMay 17, 2025 / 09:20 am

Akash Dewani

10 accused gang members who duped Ramakrishna Mission ashram of 2.53 crores online have been arrested in gwalior mp news
Ramakrishna Mission ashram: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदितानंद के साथ हुई प्रदेश की सबसे बड़ी ठगी के तार लखनऊ (यूपी) से जुड़ गए हैं। स्वामी सुप्रदिसतानंद को 26 दिन डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 2.53 करोड़ रुपया ऑनलाइन लूटने वालों का बड़ा धड़ा यूपी से ऑपरेट हो रहा था। साइबर सेल की ने लखनऊ से ठग गैंग के 10 एजेंट को पकड़ा है। इनमें सात लखनऊ, दो लखीमपुरखीरी, दो गोरखुपुर और एक सीतापुर का है।
इस बार ठगी के ऑपरेटर का राजदार भी हाथ भी आया है। उसकी बातें सुनकर पुलिस अधिकारी भी सन्न है। उसके जरिए पहली बार गिरोह के सरगना का खुलासा हुआ है। उसने बताया है सरगना कौन है, कहां से ठगी को ऑपरेट करता है किसी को कुछ नहीं मालूम। गिरोह में किसी ने उसे नहीं देखा है। गैंग सरगना को बिग बी के नाम से बुलाती है। वह गिरोह में गिने चुने लोगों से सिर्फ फोन पर ही बात करता है।
यह भी पढ़े 31 मई को पीएम मोदी दिखा सकते हैं मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी

20 अलग बैंक खातों में जमा हुआ आश्रम का पैसा

आश्रम के तीन बैंक खातों में जमा 2.53 करोड़ 20 खातों में जमा हुआ था। इसमें 30 लाख सचिन गुप्ता (29) निवासी लखनऊ के करंट एकाउंट में जमा हुआ था। इसके एवज में उसे 60 हजार कमीशन मिला। सचिन दिखाये के लिए फोटोग्राफर का काम करता है। सचिन ने प्रेमिका से बात करने सिम चालू की थी। देर रात साइबर सेल टीम ने सचिन समेत गैंग के 10 लोगों को पकड़ लिया। इनमें गिरोह के सरगना का राजदार रवि आनंद भी शामिल है।

कमीशन का खेल

रवि यूपी में गिरोह का लोकल सरगना है। रवि का लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर समेत कई शहरों में फर्जी बैंक खाते खुलवाने वालों का बडा नेटवर्क है। बचत खाते के एवज में 10 हजार रुपए और चालू खाता के लिए 60 हजार रुपया कमीशन देता है।

Hindi News / Gwalior / UP के गोरखपुर से जुड़े MP की सबसे बड़ी ठगी के तार, रामकृष्ण मिशन आश्रम को लगाया था 2.53 करोड़ का चूना

ट्रेंडिंग वीडियो