शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
इस संबंध में भोपाल से शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्राचार्यों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को दो पेपर के बीच कम गैप मिलेंगे और पेपर में समय भी कम है, इसलिए तेजी के साथ रिवीजन कराया जाएगा।
जिले से 15,811 विद्यार्थी होंगे शामिल
ग्वालियर जिले में 10वीं में 25,417 में से 17,150 पास व 8074 छात्र फेल हुए हैं। वहीं 12वीं में 20481 में से 12588 पास हुए और 7737 फेल हुए। सेकंड बोर्ड परीक्षा में जिले से 15811 विद्यार्थी शामिल होंगे। जबकि प्रदेश से करीब पांच लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने का अनुमान बोर्ड ने लगाया है। वर्तमान में इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं।
सुबह 9 बजे से शुरू होगी परीक्षा
-दोनों परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। 10वीं की परीक्षा 17 से 26 जून तक चलेगी। इंग्लिश की परीक्षा 19 जून को होगी, जबकि गणित की 21 जून को है। 23 जून को साइंस का पेपर होगा। पहली परीक्षा में ज्यादा गैप दिया गया था। इन तीन विषयों में ही सबसे ज्यादा परीक्षार्थी फेल हुए हैं।
-12वीं की परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा के लिए जिस तरह के नियम पहली परीक्षा में थे वैसे ही दूसरी परीक्षा में भी रहेंगे। परीक्षार्थियों को इनका पालन करना होगा।
जुलाई में आएगा 12वीं का रिजल्ट
मंडल की ओर से जुलाई में ही कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने की संभावना है। क्योंकि जुलाई में रिजल्ट आने पर छात्र कॉलेज में एडमिशन भी ले सकते हैं। जबकि 10वीं का रिजल्ट लेट होने की संभावना है।
सप्लीमेंट्री का प्रावधान खत्म
बोर्ड परीक्षा में इस बार किसी भी विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री नहीं दी गई है। जो परीक्षार्थी फेल हो गए हैं वे अब जून में होने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। खास बात यह है कि इस बार परीक्षार्थी कितने भी विषयों में फेल हुआ हो, वह आसानी से दूसरी परीक्षा में बैठ सकता है। सिर्फ यही नहीं है जो विद्यार्थी पास हो गए हैं, वह भी नंबर बढ़ाने के लिए दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिए हैं
सेकंड बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए स्कूलों में जल्द ही कक्षाएं लगाई जाएंगी। इस संबंध में शासन की ओर से भी निर्देश मिल चुके हैं और सभी प्राचार्यों को पत्र जारी कर सोमवार से कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा है।