script‘न जनता से मतलब, न बजट का ज्ञान’, राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ? | Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan slams Rahul Gandhi on his Bandage statement on budget 2025-26 | Patrika News
ग्वालियर

‘न जनता से मतलब, न बजट का ज्ञान’, राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ?

Budget 2025-26: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बजट को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर एमपी के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है।

ग्वालियरFeb 02, 2025 / 07:48 pm

Akash Dewani

Budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लोगों को टैक्स से छूट देने की घोषणा की गई, जिससे बड़ी संख्या में करदाताओं को लाभ होगा। हालांकि, बजट को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट पर तंज कसते हुए इसे “गोली के घाव पर बैंडेज” बताया दिया, जिस पर पूर्व मध्य प्रदेश सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करारा जवाब दिया।

शिवराज सिंह चौहान का पलटवार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के बजट पर दिए गए बयान का कड़ा जवाब देते हुए कहा, ‘वो (राहुल गांधी) खुद नहीं बोलते, कोई उनके लिए लिखता है कि क्या बोलें। अब बजट का गोली के घाव से क्या लेना-देना? भई, बजट तो बजट होता है। यह बजट देश और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘पचास लाख करोड़ का बजट आया है और मध्यम वर्ग को इतनी बड़ी राहत दी गई है कि 12 लाख रुपए की इनकम तक के लिए अब कोई टैक्स देना ही नहीं पड़ेगा। लेकिन कांग्रेस को न जनता से लेना-देना है, न ही बजट की समझ है। उन्हें सिर्फ विरोध करना आता है।’ बता दें कि, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बयान ग्वालियर में दिया। वह आज यानी रविवार को ग्वालियर और मुरैना के दौरे पर आए थे।
यह भी पढ़ें
भोपाल की प्रोफेसर ने किया कमाल, वेटलैंड को बचाने के लिए बनाया नया मॉडल

राहुल गांधी ने साधा निशाना

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा था कि ‘गोली के घावों के लिए बैंडेज! वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है। लेकिन यह सरकार विचारों की दिवालिया है।”
Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan slams Rahul Gandhi on his Bandage statement on budget 2025-26

Hindi News / Gwalior / ‘न जनता से मतलब, न बजट का ज्ञान’, राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ?

ट्रेंडिंग वीडियो