शिवराज सिंह चौहान का पलटवार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के बजट पर दिए गए बयान का कड़ा जवाब देते हुए कहा, ‘वो (राहुल गांधी) खुद नहीं बोलते, कोई उनके लिए लिखता है कि क्या बोलें। अब बजट का गोली के घाव से क्या लेना-देना? भई, बजट तो बजट होता है। यह बजट देश और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘पचास लाख करोड़ का बजट आया है और मध्यम वर्ग को इतनी बड़ी राहत दी गई है कि 12 लाख रुपए की इनकम तक के लिए अब कोई टैक्स देना ही नहीं पड़ेगा। लेकिन कांग्रेस को न जनता से लेना-देना है, न ही बजट की समझ है। उन्हें सिर्फ विरोध करना आता है।’ बता दें कि, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बयान ग्वालियर में दिया। वह आज यानी रविवार को ग्वालियर और मुरैना के दौरे पर आए थे।
भोपाल की प्रोफेसर ने किया कमाल, वेटलैंड को बचाने के लिए बनाया नया मॉडल राहुल गांधी ने साधा निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर हमला बोलते हुए एक्स पर लिखा था कि ‘गोली के घावों के लिए बैंडेज! वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए एक आदर्श बदलाव की आवश्यकता है। लेकिन यह सरकार विचारों की दिवालिया है।”