जलसंसाधन विभाग का पत्र मिलते ही पीएचई की ओर से एक दिन छोड़कर सप्लाई देने पर सहमति दे दी है। हालांकि पहले से तय था कि एक जुलाई से एक दिन छोड़कर ही शहर में सप्लाई होगी। पीएचई अफसरों ने बताया कि मंगलवार को तीनों ही विधानसभा क्षेत्र में रेगुलर सप्लाई होगी, लेकिन दो जुलाई से एक दिन छोड़कर ही पानी सप्लाई की जाएगी।
विधानसभा वाइज होगी सप्लाई
यह सप्लाई विधानसभा वाइज होगी और दो जुलाई को ग्वालियर की 25 टंकी, पूर्व की 16 और दक्षिण विधानसभा की 10 टंकी सहित कुल 56 टंकियों से पानी की सप्लाई होगी। जबकि तीन जुलाई को ग्वालियर की रक्कास व सागरताल से डायरेक्ट सप्लाई के साथ पूर्व की 37 और दक्षिण विधानसभा की 37 टंकी सहित कुल 50 टंकियों से पानी की सप्लाई की जाएगी। अभी तिघरा बांध में 723.1 फीट यानी 2161.39 एमसीएफटी पानी है और तिघरा 45.56 प्रतिशत भरा हुआ है। एक दिन छोड़कर के हिसाब से अगस्त तक सप्लाई हो सकेगी।
ककैटो और पेहसारी में बढ़ा तीन फीट पानी
तिघरा के कैचमेंट एरिया में बारिश होने के साथ अपर ककैटो, ककैटो और पेहसारी में भी बारिश होने से तीन से चार फीट तक पानी बढ़ गया है। ऐसे में जलसंसाधन व पीएचई विभाग के अधिकारी उम्मीद लगाए हैं कि इसी तरह की बारिश होती है तो तिघरा, अपर ककैटो, ककैटो व पेहसारी बांध भी लबालब भर जाएंगे और शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। जल संसाधन विभाग के एसडीओ वीरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि शहर में अब विधानसभा क्षेत्रवार एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसका उद्देश्य मानसून आने तक तिघरा बांध में उपलब्ध जल का संतुलित उपयोग करना है। कार्यपालन यंत्री पीएचई संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि अभी तिघरा बांध से हर दिन 12.27 एमसीएफटी पानी लिया जा रहा था। अभी अगस्त तक का पानी तिघरा में बचा हुआ है।