पदम्मा स्कूल
पेटी लगी पर लिखा कुछ भी नहीं शहर के सबसे बड़े सीएम राइज शासकीय उमा पदमा विद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं की समस्या व सुझाव के लिए दो शिकायत पेटी लगी हुई हैं। इसमें एक पेटी पर कुछ भी नहीं लिखा हुआ है और उसमें ताला लगा हुआ है। जबकि दूसरी शिकायत पेटी स्कूल परिसर में लगाई गई है। जिस पर बेटी की पेटी लिखा है। यह पेटी काफी समय से नहीं खुली है।जीवाजी राव स्कूल
पेटी लगी पर ताला नहीं शासकीय जीवाजी राव उ मा विद्यालय में पेटी तो लगी हुई है, लेकिन इसमें न तो कोई लिखावट है और न ही पेटी में ताला लगा हुआ है। यहां पूछने पर विद्यार्थियों व स्टाफ ने बताया कि पेटी हमेशा ऐसी ही रहती है उसमें कभी भी ताला नहीं डाला जाता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है यदि कोई शिकायत करता है तो उसकी सुनवाई कैसी होती होगी।गजराराजा
कई महीनों से नहीं खोला ताला शासकीय गजराराजा उ. मा. विद्यालय में प्राचार्य कक्ष के बाहर व आगे जाकर दूसरे कक्ष के बाहर शिकायत व सुझाव पेटी लगी हुई है, लेकिन पेटी पर लगे ताले की कंडिशन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पेटी काफी लंबे समय से नहीं खोली गई है। विद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं ने बताया कि उन्हें कभी पेटी की जरूरत ही नहीं पड़ी, क्योंकि वह हमेशा बंद ही रहती है।पेटी पर काफी गंदगी जमा
कॉर्मल कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के बाहर मेन गेट की दीवार के पास लगी शिकायत पेटी पर काफी गंदगी जमा है। यहां पेटी पर ताला तो डला हुआ है, लेकिन ताले की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लंबे समय से नहीं खोली गई है।
पालन करना भूल गए जिम्मेदार
प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों में छात्राओं की समस्या सुनने व निराकरण के लिए शिकायत पेटी लगाने के लिए कहा गया। इसके बाद राज्य शिक्षा केंद्र और लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी स्कूलों में तेजी से शिकायत व सुझाव पेटी भी लगाई गई। लेकिन बाद में जिम्मेदार ही इसका पालन करना भूल गए और अब यह कम ही नजर आती हैं।शिकायत पेटी का पालन नहीं किया जा रहा तो, जारी करेंगे नोटिस
एमपी के सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की समस्या व सुझाव के लिए शिकायत एवं सुझाव पेटी (ड्रॉप बॉक्स) लगाई गई है। इसमें छात्राएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। यदि स्कूलों में शिकायत पेटी का पालन नहीं कराया जा रहा है तो संबंधित प्राचार्यों को नोटिस जारी किए जाएंगे।