scriptकलेक्टर ने तहसीलदार-नायब तहसीलदारों पर लगाया जुर्माना, मंडी सचिव को थमाया नोटिस | Collector imposed fine on Tehsildar-Naib Tehsildars in mp | Patrika News
ग्वालियर

कलेक्टर ने तहसीलदार-नायब तहसीलदारों पर लगाया जुर्माना, मंडी सचिव को थमाया नोटिस

MP News : सीएम हेल्पलाइन पर नामांतरण और राजस्व से संबंधित अधिक शिकायतों और अनावश्यक देरी को लेकर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने तहसीलदार-नायब तहसीलदारों पर एक्शन लिया है।

ग्वालियरApr 04, 2025 / 10:18 am

Avantika Pandey

Collector Ruchika Chauhan

Collector Ruchika Chauhan

MP News : सीएम हेल्पलाइन पर नामांतरण और राजस्व से संबंधित अधिक शिकायतों और अनावश्यक देरी को लेकर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान(Collector Ruchika Chauhan) ने कहा, तहसीलदार(Tehsildar) व नायब तहसीलदारों पर लोक सेवा गारंटी कानून के तहत जुर्माना लगाया जाए। कलेक्टर गुरुवार को समयसीमा की बैइक ले रही थीं। इस दौरान कलेक्टर ने एल-1 स्तर पर शिकायत अटेंड नहीं करने पर लश्कर मंडी सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किए।
साथ ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराने वाले आवेदकों से फोन से चर्चा कर शिकायत निराकरण की वस्तुस्थिति जानी। बैठक में सीइओ विवेक कुमार, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढें – BJP नेता के फर्जी पत्र से पटवारियों के तबादले, मचा हड़कंप

कलेक्टर ने बैठक में दिए निर्देश

  1. किसी भी स्कूल में ज्यादा फीस लेने की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई करें। डीईओ अभिभावकों व बच्चों से फीस संबंधी शिकायतें प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करें।
  2. पुस्तक मेले में दान में आईं किताबें आरटीई के तहत निजी स्कूलों में पढ़ रहे 100 बच्चों को नि:शुल्क दी जाएं। इसकी लिस्ट डीईओ तैयार करेंगे।
  3. चिटफंड कंपनियों की कुर्क संपत्तियों का उल्लेख खसरे के कॉलम नंबर 12 में दर्ज करें, जिससे यह अनाधिकृत रूप से बिक न पाए। एसडीएम यह काम 15 अप्रेल तक पूरा करें।
  4. सभी विभाग 30 अप्रैल तक हर हाल में ई-ऑफिस प्रणाली के तहत फाइलों के आदान-प्रदान की व्यवस्था करें, जो काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
  5. उपार्जन केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं बढ़ाएं और किसानों का पंजीयन कराने व स्लॉट बुक कराने के लिए जागरूक करें।

Hindi News / Gwalior / कलेक्टर ने तहसीलदार-नायब तहसीलदारों पर लगाया जुर्माना, मंडी सचिव को थमाया नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो