script10वीं-12वीं सेकंड बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट | Evaluation of 10th-12th second board exams begins, know when the result will come | Patrika News
ग्वालियर

10वीं-12वीं सेकंड बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट

MP News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी के माध्यम से करीब 50 हजार से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है….

ग्वालियरJul 11, 2025 / 03:19 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल की दूसरी बार हुई दसवीं-बारहवी की परीक्षा के बाद छात्रों की कॉपियों के मूल्यांकन शुरू हो गया है। शिंदे की छावनी स्थित शासकीय कन्या उमा विद्यालय में सुबह 10 से 5 बजे तक 150 शिक्षकों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी के माध्यम से करीब 50 हजार से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
यहां अभी अंग्रेजी व गणित विषय का मूल्यांकन चल रहा है,जो कि इसी महीने पूरा हो जाएगा। ऐसे में जुलाई मह में ही रिजल्ट आने की उम्मीद छात्रों व अभिभावकों के साथ अफसरों को बनी हुई है। बता दें कि दूसरी बार बोर्ड की परीक्षा में जिले से करीब 15 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
10वीं व 12वीं की परीक्षा के बाद शिंदे की छावनी स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। जल्द ही मूल्यांकन कार्य पूरा होने की उम्मीद है। रिजल्ट के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसी माह आने की उम्मीद है। – अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर

मूल्यांकन सेंटर पर ये है सुरक्षा

-मूल्यांकन केन्द्र पर कॉपियों की सुरक्षा के लिए 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

-कॉपियां जांचने वाले शिक्षकों की प्रत्येक गतिविधि को कैद किया और दो एलईडी स्क्रीन लगाई है।
-छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं रखने के लिए तीन नए स्ट्रांग रूम बोर्ड के मापदंड अनुसार बनाए, जिसमें लोहे के डबल डोर लगवा कर पांच लीवर वाले ताले लगवाए गए हैं।

-पूरे परिसर में अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं।
-मूल्याकंन केंद्र पर मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंध है।

-अच्छे व फिसड्डी छात्र की कॉपी दो बार चेक की जा रही है।

Hindi News / Gwalior / 10वीं-12वीं सेकंड बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो