बीच रोड पर पति ने पत्नी पर किया हमला
घटना शहर के झांसी रोड थाना इलाके की है जहां हैलीपैड कॉलोनी में पति ने पत्नी पर चरित्र शंका के चलते जानलेवा हमला कर दिया। पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है और दोनों अलग रहते हैं। शनिवार की सुबह जब पत्नी किसी काम से बाहर जा रही थी तभी रास्ते में पति अमित जाधव ने उसका रास्ता रोका और उस पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपी पति ने तलवार से पत्नी पर कई वार किए, इसी दौरान तलवार महिला की जांघ में घुस गई जिसे पति निकाल नहीं पाया तो मौके से भागने लगा जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
पति के हमले में घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तलवार उसकी जांघ में अटकी हुई है जिसे निकालने के लिए सर्जरी की जाएगी। इधर पुलिस ने आरोपी पति को पकड़कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिनदहाड़े बीच रोड पर पति के द्वारा पत्नी पर किए गए इस जानलेवा हमले के कारण इलाके में सनसनी फैल गई।