ये भी पढें –
एमपी में ठेकेदार ने इंजीनियर को पीट, जानें क्या है मामला अधिवक्ता बीके शर्मा ने बताया कि पूर्व मंत्री रामनिवास रावत(Ramniwas Rawat) ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा(MLA Mukesh Malhotra) को एक अपराध में 6 महीना व एक में कोर्ट उठने, जुर्माना की सजा सुनाई गई है। दो अपराधों में चालान पेश होने के बाद आरोप तय हो चुके हैं।
ये भी पढें –
एमपी में होली ड्यूटी पर तैनात TI के सीने में उठा दर्द, मौत सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन
बीके शर्मा ने आगे बताया कि उपचुनाव के दौरान विधायक मुकेश मल्होत्रा पर दो अपराध और दर्ज हैं, लेकिन सभी अपराधों की चुनाव के शपथ पत्र में जानकारी छुपा ली। शपथ पत्र में सजा की जानकारी नहीं दी है। आरोप तय होने की बात को भी छिपा लिया है। विधायक पर 6 अपराध दर्ज हैं, लेकिन झूठा शपथ पत्र पेश किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सीधा उल्लंघन है। इसलिए चुनाव को शून्य किया जाए।