ये भी पढें – कांग्रेस नेताओं से मिलेंगे पीएम मोदी! उमंग सिंघार ने की मांग जानिए क्या है पूरा मामला
हैरान करने वाला ये मामला
ग्वालियर जिले के चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार का बताया जा रहा है। यहां एक विवाह समारोह में अनजान युवती के हंगामे के चलते शादी होने से पहले ही टूट गई। दरअसल वरमाला के बाद सभी बाराती खाना खा रहे थे। इसी दौरान योगेंद्र जाट नामक दूल्हे की प्रेमिका वहां पहुंची और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। उसका कहना था कि वह दूल्हे(Gwalior Crime News) की प्रेमिका है। योगेंद्र जाट उससे शादी करने वाला था लेकिन अब उसे धोखा देकर दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। प्रेमिका के मुताबिक, दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थें। युवती की बातें सुनकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।
ये भी पढें – मां को इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, 2 बच्चों के साथ घर से भागी, तलाश में भटक रहा पति थाने पहुंचा मामला
शादी में हुए हाई वोल्टेज ड्रामे से पूरे गांव में बवाल मच गया। दुल्हे पर आरोप लगा रही युवती चीनोर थाने पहुंची और युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा की टीम मामले की जांच कर रही है।