कुटुंब न्यायालय ने आवेदन किया खारिज
टेलीफोन इन्फॉर्मेशन विभाग में ड्राइवर पद पर कार्यरत विनय कुमार (परिवर्तित नाम) ने पहली पत्नी का निधन होने के बाद जुलाई 2013 में दूसरा विवाह किया था, लेकिन विनय कुमार का भी निधन हो गया। विनय कुमार के निधन के बाद दूसरी पत्नी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया। जिसे विभाग ने खारिज कर दिया। पत्नी का दर्जा लेने के लिए कुटुंब न्यायालय ग्वालियर में आवेदन पेश किया, लेकिन कुटुंब न्यायालय ने आवेदन खारिज कर दिया। कुटुंब न्यायालय के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की। पत्नी की ओर से तर्क दिया कि पहली पत्नी के निधन के बाद विनय कुमार ने विधिवत विवाह किया।
ये भी पढ़ें
: ‘कश्मीर घाटी’ से मोह भंग, 40% तक बढ़ी इन 2 जगहों की बुकिंग
आपसी सहमति से रह रहे अलग
यह विवाह डबरा के लिधोरा में हुआ था। हमारे समाज में छोड़ छुट्टी की सांस्कृतिक प्रथा चलती है। आपसी सहमति से पति से अलग रह रही हूं। समाज में दोनों पति-पत्नी के रूप में जाने जाते हैं। विवाह के बाद विभाग में नॉमनी के रूप में नाम दिया, लेकिन उसे पत्नी नहीं माना गया। कोर्ट ने कहा कि पहला पति जीवित था। उससे तलाक भी नहीं लिया। ऐसी स्थिति में दूसरा विवाह मान्य नहीं है।