script‘एक के बदले 10 सिर लाकर दिखाएं मोदी सरकार…हम उनके साथ’, कांग्रेस के बड़े नेता ने किया ऐलान | mp news jitu patwari said Modi government should bring 10 heads in place of one we are with them | Patrika News
ग्वालियर

‘एक के बदले 10 सिर लाकर दिखाएं मोदी सरकार…हम उनके साथ’, कांग्रेस के बड़े नेता ने किया ऐलान

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 28 अप्रैल को संविधान बचाओ रैली का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

ग्वालियरApr 27, 2025 / 08:51 pm

Himanshu Singh

jitu patwari
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 28 अप्रैल को संविधान बचाओ रैली आयोजन होना है। जिसके लिए जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आतंकी हमले पर धर्म पूछकर हत्या करना किसका षड़यंत्र है। पाकिस्तान, विदेशी ताकतें या नफरत फैलाने वालों का? यह भारत सरकार की जांच का विषय है, लेकिन ऐसी हरकत करने वालों को जड़ से खत्म कर देना चाहिए।

एक के बदले दस सिर लाएं मोदी सरकार


जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने भारत सरकार को पूरा समर्थन दिया है। मोदी जी ने साल 2014 से पहले कहा था कि वो एक काटेंगे तो हम 10 सिर काटकर लाएंगे। अब मैं उनसे कहता हूं कि एक के बदले दस सिर लाएं। हम उनके साथ हैं और वह यह करके दिखाएं।

संविधान बचाने के लिए राहुल गांधी कर रहे संघर्ष


आगे पटवारी ने कहा कि आज के समय में यदि संविधान को बचाने सबसे ज्यादा कोई संघर्ष कर रहा है। तो वो हैं हमारे नेता राहुल गांधी। राहुल जी, खरगे जी ने देश में संविधान की रक्षा के लिए संदेश दिया। इस देश में गरीबों पर, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, जैनियों पर जो अत्याचार हो रहा है, इसका मतलब संविधान खतरे में है। क्या कारण है कि कुछ लोग ही आर्थिक संपन्न हो रहे हैं और देश के बाकी लोग गरीब हो रहे हैं?

यही कारण है कि ग्वालियर में 28 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को बुलाया गया है। प्रदेश से पूर्व सीएम कमल नाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे।

मफियाओं से घिरी है सरकार


पटवारी ने कहा कि सरकार मफियाओं से घिरी हुई है। फिर चाहे शराब मफिया हों, भू माफिया हो या शिक्षा माफिया हो। यह इसकी का नतीजा है। सत्ता में जो लूट मची है। हमारी और आपकी समस्या एक ही है। हम सब इस माफिया के खिलाफ साथ-साथ हैं।

Hindi News / Gwalior / ‘एक के बदले 10 सिर लाकर दिखाएं मोदी सरकार…हम उनके साथ’, कांग्रेस के बड़े नेता ने किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो