scriptअवैध ब्लड बैंक का ‘खूनी’ खेल, प्रशासन ने 14 साल तक मूंदे रखी आंखें ! | illegal blood bank running in district hospital of Gwalior for 14 years | Patrika News
ग्वालियर

अवैध ब्लड बैंक का ‘खूनी’ खेल, प्रशासन ने 14 साल तक मूंदे रखी आंखें !

illegal blood bank: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जिला अस्पताल में बिना लाइसेंस पिछले 14 साल से चल रहा था ब्लड बैंक, मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप।

ग्वालियरFeb 09, 2025 / 01:53 pm

Akash Dewani

illegal blood bank running in district hospital of Gwalior for 14 years
illegal blood bank: मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था और लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्वालियर मुरार स्थित जिला अस्पताल में पिछले 14 वर्षों से बिना लाइसेंस के ही ब्लड बैंक संचालित हो रहा था। हैरानी की बात है कि अस्पताल प्रशासन को इस अनियमितता की कोई चिंता ही नहीं थी।
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब, ब्लड बैंक प्रभारी अर्चना छारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को पत्र लिखकर इस गंभीर लापरवाही की जानकारी दी। पत्र में उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि लाइसेंस रिन्यू होने तक ब्लड बैंक के किसी भी स्टाफ का ट्रांसफर न किया जाए। अब इस खुलासे के बाद अस्पताल और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें
Chocolate Day : नहीं जानते होंगे चॉकलेट खाने के ये 7 जबरदस्त फायदे, छिपा है सेहत का राज

2011 से नहीं हुआ लाइसेंस रिन्यू

ग्वालियर जिला अस्पताल का ब्लड बैंक 2011 में अपने लाइसेंस रिन्यू नहीं करा पाया था, लेकिन इसके बावजूद भी यह ब्लड बैंक धड़ल्ले से कार्य कर रहा था। 14 साल तक बिना लाइसेंस ब्लड सैंपल की जांच और रक्तदान की प्रक्रिया चलती रही, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें
इंदौर-हरदा के बीच बन रहा 8 लेन हाईवे, 16 गांव सीधे जुड़ेंगे, सिर्फ इतने दिन में रफ्तार भरेंगे वाहन

मंत्रालय करेगा जांच

भारत में ब्लड बैंक संचालित करने के लिए फूड एंड ड्रग कंट्रोल मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होता है। लाइसेंस रिन्यू कराने की प्रक्रिया में ब्लड बैंक को निर्धारित फीस के साथ आवेदन करना पड़ता है। इसके बाद भारत सरकार की टीम ब्लड बैंक का निरीक्षण करती है और दिल्ली में रिपोर्ट प्रस्तुत करती है। इसके बाद अगर ब्लड बैंक सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो भोपाल स्थित फूड एंड ड्रग कंट्रोल विभाग द्वारा लाइसेंस जारी किया जाता है।
लेकिन ये ब्लड बैंक इस पूरी प्रक्रिया और मंजूरी के बिना ही चलता रहा। अब फूड एंड ड्रग कंट्रोल मंत्रालय इस पूरे मामले की जांच करेगा और यह तय करेगा कि ब्लड बैंक को लाइसेंस दिया जाए या फिर कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Gwalior / अवैध ब्लड बैंक का ‘खूनी’ खेल, प्रशासन ने 14 साल तक मूंदे रखी आंखें !

ट्रेंडिंग वीडियो