scriptबड़ा एक्शन, किडनैपर तहसीलदार रंधावा को इंदौर कलेक्टर ने पद से हटाया | Kidnapper Tehsildar Randhawa removed from post by Indore Collector | Patrika News
नीमच

बड़ा एक्शन, किडनैपर तहसीलदार रंधावा को इंदौर कलेक्टर ने पद से हटाया

उज्जैन-जावरा बायपास पर कार दिखी तो जवान ने कार की कांच पर डंडे बरसाए। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और वह आगे वाली कार से जा भिड़ा। नीमच पुलिस ने तहसीलदार जगदीश रंधावा, पटवारी राहुल, लखन, अमित, अंकित, दिलीप समेत 13 को गिरफ्तार किया है। तहसीलदार रंधावा को इंदौर कलेक्टर ने पद से हटाकर भू-अभिलेख में अटैच किया है।

नीमचFeb 07, 2025 / 09:12 am

Avantika Pandey

kidnapping
Janpad Panchayat CEO Kidnapping news : प्रेम के ढाई अक्षर पढ़ने के बाद शादी से मुकरे नीमच जिले के जावद के जनपद पंचायत सीईओ आकाश धार्वे का गुरुवार सुबह फिल्मी अंदाज में अपहरण हो गया। वे ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास से सुबह कार से निकले। इसी बीच दूसरी कार से आए युवती के रिश्तेदार व इंदौर की देपालपुर (बेटमा) के तहसीलदार जगदीश रंधावा और 5 पटवारी समेत 13 लोगों ने किडनैप कर लिया। वे धार्वे को उज्जैन की ओर ले जा रहे थे। सूचना पर सुबह 10 बजे नीमच व नागदा पुलिस ने घेराबंदी की।
ये भी पढें – कल आएगा नया पश्चिमी विक्षोभ, IMD ने जारी किया बारिश-शीतलहर का अलर्ट

उज्जैन-जावरा बायपास पर कार दिखी तो जवान ने कार की कांच पर डंडे बरसाए। ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और वह आगे वाली कार से जा भिड़ा। नीमच पुलिस ने तहसीलदार जगदीश रंधावा, पटवारी राहुल, लखन, अमित, अंकित, दिलीप समेत 13 को गिरफ्तार किया है। तहसीलदार रंधावा को इंदौर कलेक्टर ने पद से हटाकर भू-अभिलेख में अटैच किया है।

यह है मामला

ये भी पढें – अब घर बैठे अपने मोबाइल से करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई, लगेंगे ये तीन दस्तावेज

जनपद पंचायत सीईओ आकाश धार्वे की शादी की बात 2014 में बेटमा के तहसीलदार जगदीश रंधावा की रिश्तेदार से हुई थी। सीईओ धार्वे और युवती लंबे समय तक लिव-इन रिलेशन में थे। फिर धार्वे ने युवती को साथ रखने से मना कर दिया। रंधावा मामला सैटल करने धार्वे से मिले। बुधवार रात भी युवती परिजन के साथ सीईओ के आवास पर गई थी। हंगामा किया। बात नहीं बनी तो गुरुवार को रंधावा ने पटवारियों समेत 13 के साथ मिलकर धार्वे को अगवा कर लिया। पुलिस ने बताया, युवती के परिजन शादी के लिए दबाव बना रहे थे। शादी न करने पर 1 करोड़ मांग रहे थे। युवती धार जिले की काबरवा पंचायत की रहने वाली है। धार्वे को सभी पंचायत में ही ले जा रहे थे। यहीं फैसला होना था।

Hindi News / Neemuch / बड़ा एक्शन, किडनैपर तहसीलदार रंधावा को इंदौर कलेक्टर ने पद से हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो