लगातार बिगड़ रही हालत
पुलिस के मुताबिक रंजना राणा निवासी लिगेजी प्लाजा (Legacy Plaza Blast Case) और उसके चचिया ससुर अनिल जाट निवासी मुरार दोनों गंभीर झुलसे हैं। शुक्रवार को अनिल की हालत और बिगड़ गई है। चिकित्सक उसे खतरे में बता रहे हैं। उनके मुताबिक दोनों को लगातार निगरानी में रखना जरूरी है।
यह है मामला
लिगेसी प्लाजा निवासी रंजना राणा और उसका चचिया ससुर अनिल जाट दोनों मंगलवार की रात लिगेसी प्लाजा में रंजना के दूसरे फ्लैट एल -1 में एलपीजी गैस से सिलेंडर रिसाने का वीडियो शूट कर रहे थे। इस दौरान अनिल ने तेज रोशनी वीडियो शूट करने के लिए हैलोजन के तार बिजली के बोर्ड में लगाए उसी दौरान विस्फोट हो गया। फ्लैट में भरी गैस में आग लग गई। धमाके से पूरी इमारत थर्रा गई। करीब 20 से ज्याद फ्लैट के खिडक़ी, दरवाजे और रोशनदार टूट गए।