ये है मामला
कर्नल साहब की डियोढी (इंदरगंज) निवासी श्मशाद खान (43) मंगलवार दोपहर से गायब है। श्मशाद को दो दिन पहले बडागांव (मुरार) से सटे जंगल में उटीला थाने के आरक्षक मुकेश, ओमप्रकाश और बिजौली थाने के सिपाही संजीव और प्रेम ने घेरा था। चारों जवान जंगल में जुआ पकडऩे घुसे थे। जंगल उटीला, बिजौली और मुरार थाने का बार्डर है और जुआरियों का अड्डा है। चारों जवान जंगल में जुआरियों का ठिकाना तलाश रहे थे।दो दिन से गायब, मोबाइल बंद
पुलिस का कहना है श्मशाद को जंगल में तलाशा जा रहा है। उसका मोबाइल भी बंद है। जंगल से सटे गांवों में रहने वालों को श्मशाद का फोटो दिखाया है। उदयपुरा गांव के लोगों ने श्मशाद को पहचान कर बताया है उसे अक्सर जंगल में आते देखा है। लेकिन दो दिन से उसे नहीं देखा है। उधर जंगल सर्चिंग में पुलिस को कई जगहों पर ताश के पत्ते, खाने पीने का सामान मिला है। इससे जाहिर है जंगल जुआरियों का सुरक्षित ठिकाना है।
युवक लापता तलाश चल रही पुलिस
जंगल से युवक लापता हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला है। जंगल का कोना कोना खंगाला जा रहा है। उसका गुमइंसान दर्ज किया है।