script12 साल के बेटे ने जज को बताई मां पर हुए जुल्म की हर एक बात फिर… | mp news 12 year old son testified in court father dadi life imprisonment | Patrika News
ग्वालियर

12 साल के बेटे ने जज को बताई मां पर हुए जुल्म की हर एक बात फिर…

mp news: मां की हत्या के मामले में 12 साल के बेटे ने कोर्ट में दी गवाही, पिता और दादी को मिला आजीवन कारावास…।

ग्वालियरApr 17, 2025 / 06:22 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिला कोर्ट ने एक महिला की हत्या के मामले में उसके पति व सास को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। महिला की हत्या के मामले में उसका 12 साल का बेटा अहम गवाह था जिसने कोर्ट में जज के सामने पिता व दादी के जुल्म की हर एक बात बताई जिसे सुनने के बाद जज सजा सुनाई। मामला साल 2020 का है जब एक महिला की हत्या उसके पति और सास ने मिलकर छत से फेंककर की थी और पुलिस को झूठी कहानी सुनाई थी।

घटना के वक्त 7 साल का था बेटा

ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर थाना इलाके में 12 जुलाई 2020 को राकेश सिकरवार नाम के शख्स ने सूचना दी थी कि उसकी पत्नी अनुराधा सिकरवार छत से गिर गई है। घायल अवस्था में वो उसे मुरार जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनुराधा के सिर में चोट थी। अनुराधा के पिता व भाई ने पति राकेश सिकरवार और सास मालती सिकरवार पर हत्या का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी अनुराधा के शरीर पर चोट के निशान मिले थे। इसके बाद पुलिस ने पति व सास के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। घटना के वक्त अनुराधा का तीसरी क्लास में पढ़ने वाला 7 साल का बेटा भी घर पर मौजूद था जो घटना का प्रमुख गवाह बना।

यह भी पढ़ें

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सरपंच, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई



5 साल बाद बेटे ने कोर्ट में सुनाई पर मां पर हुए जुल्म की हर बात

पुलिस ने मामले की जांच कर कोर्ट में चालान पेश किया। अब 5 साल बाद जब बेटा 12 साल का है तब कोर्ट में उसकी गवाही हुई। बच्चा बयान देने की स्थिति में है या नहीं। इसका बौद्धिक परीक्षण किया गया। जिसमें बच्चा पास हुआ और उसने बताया कि पापा राकेश सिकरवार व दादी मालती सिकरवार उस दिन मम्मी को छत पर लेकर आए। छत से उसे धक्का मार दिया, जिससे मम्मी नीचे गिर गईं। मम्मी पापा से शक्कर लाने की कहती थीं, लेकिन वह नहीं लाते थे। मम्मी की पिटाई करते थे। कोर्ट ने बच्चे की गवाही के बाद आरोपी पति व सास को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Hindi News / Gwalior / 12 साल के बेटे ने जज को बताई मां पर हुए जुल्म की हर एक बात फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो