scriptएमपी में फेल हुई पति की प्लानिंग, जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा | mp news Husband plan to portray wife murder as an accident fails arrested | Patrika News
ग्वालियर

एमपी में फेल हुई पति की प्लानिंग, जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा

mp news: पत्नी की हत्या कर मौत की वजह सड़क हादसा बताने की पति ने की थी प्लानिंग, क्राइम सीरियल से लिया था आइडिया…।

ग्वालियरMar 16, 2025 / 05:25 pm

Shailendra Sharma

gwalior
mp news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को सड़क किनारे फेंक दिया। वो पत्नी की मौत सड़क हादसे में होने की बात पुलिस को बताकर गुमराह करने की कोशिश करता रहा लेकिन पुलिस की तफ्तीश में उसका झूठ बेनकाब हो गया। पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने क्राइम सीरियल देखकर पत्नी की हत्या को हादसा बताने की प्लानिंग की थी।

पति की कहानी पर पुलिस को था शक


ग्वालियर के कंपू थाना इलाके में 12 फरवरी को शीतला माता रोड पर एक्सीडेंट में एक महिला की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां महिला पूजा का पति प्रदीप गुर्जर भी मौजूद था लेकिन उसे मामूली चोटे आई थीं। शुरूआत में पति ने पुलिस को बताया कि अज्ञात वाहन के कट मारने के कारण बाइक फिसल गई और पत्नी पूजा की मौत हो गई। पुलिस को शुरूआत से ही पति पर शक था। पूजा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें

एमपी में महिला ने सरपंच को घर पर बुलाकर फंसाया..


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पक्का हुआ शक


इसी बीच पूजा के परिजन ने पति व ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। घटनास्थल की बारीकी से जांच करने पर बाइक फिसलने जैसे कोई साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूजा की मौत मारपीट से होने की बात सामने आने के बाद पुलिस का शक पति प्रदीप पर गहराया। पुलिस ने पति को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि क्राइम सीरियल देखकर पत्नी की हत्या को हादसा दिखाने की प्लानिंग की थी। पुलिस ने पति प्रदीप के साथ ससुर रामवीर गुर्जर, चचेरा देवर बनवारी, सोनू गुर्जर पर हत्या और हत्या का षड्यंत्र करने का मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Gwalior / एमपी में फेल हुई पति की प्लानिंग, जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा

ट्रेंडिंग वीडियो